Coldplay Mumbai Concert Book My Show filed FIR। Ticket Sale | कोल्डप्ले कॉन्सर्ट, Book My Show ने एफआईआर की: कहा- हम ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर, थर्ड पार्टी से नहीं जुड़े; नकली टिकट खरीदा तो हम जिम्मेदारी नहीं

मुंबई49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
22 सितंबर को Book My show के ऐप और साइट पर इतना 1.3 करोड़ लोगों ने लॉगिन किया था, इसके कारण साइट और ऐप दोनों क्रैश हो गए थे। - Dainik Bhaskar

22 सितंबर को Book My show के ऐप और साइट पर इतना 1.3 करोड़ लोगों ने लॉगिन किया था, इसके कारण साइट और ऐप दोनों क्रैश हो गए थे।

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के मुंबई इवेंट के लिए नकली टिकट बेचे जाने के खिलाफ Book My Show ने पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई। ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो ColdPlay के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है।

बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किस भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है।

कंपनी ने कहा- हम भारत में स्कैल्पिंग की सख्त निंदा करते हैं। ऐसा करने पर सजा का कानून है। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगे।

बुक माय शो ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे घोटाले से बचें। अगर कोई अनअथॉराइज्ड सोर्स से टिकट खरीदता है कि तो सारा जोखिम उसका होगा। खरीदा गया टिकट नकली हो सकता है।

क्या होता है स्केलिंग स्केलिंग का मतलब है किसी प्रोग्राम और म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकटों को थोक में खरीदना। इसके बाद जब टिकट लोगों को नहीं मिलते हैं, तो उन्हें वही टिकट महंगी कीमत पर बेचे जाते हैं।

जो टिकट ब्लैक में खरीदे या बेचे जाते हैं, उनका कोई डेटा नहीं होता। यह सीधे-सीधे टैक्स में चोरी है। सरकार को इससे काफी नुकसान होता है। सरकार को कम रेट में टिकट सेल दिखाया जाता है, जबकि बाहर उसे काफी ज्यादा पैसों में बेचा जाता है।

इसके अलावा जो साधारण लोग हैं, उन्हें कभी भी ऐसे इवेंट के टिकट नहीं मिल पाते, क्योंकि पहले से ही ब्लैक में टिकट बेच दिए जाते हैं। जिनके पास पैसे होते हैं, वे तो आसानी से ऊंचे दामों पर टिकट खरीदकर चले जाते हैं, लेकिन साधारण लोग इससे वंचित रह जाते हैं।

कोल्डप्ले के डीवाई पाटिल स्टेडियम के कॉन्सर्ट का स्टेज-ऑडियंस अरेंजमेंट ले-आउट और टिकट रेट्स।

कोल्डप्ले के डीवाई पाटिल स्टेडियम के कॉन्सर्ट का स्टेज-ऑडियंस अरेंजमेंट ले-आउट और टिकट रेट्स।

भारत में टिकटों की जालसाजी को लेकर कोई विशेष कानून नहीं क्या भारत में टिकटों की जालसाजी को लेकर कोई कानून है? दैनिक भास्कर ने इसका जवाब जानने के लिए हमने एक लॉयर अली काशिफ खान देशमुख से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा के टिकटों के अलावा अन्य मनोरंजन के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर प्रतिबंध के लिए कोई विशेष कानून नहीं है।

फिलहाल, सिर्फ IPC की धारा 406, 420 या BNS और IT एक्ट के प्रावधान ही इस मामले में लागू होते हैं। इसलिए सरकार को इस तरह के गैरकानूनी कामों पर रोक लगाने के लिए एक ठोस कानून बनाना चाहिए।’

पूर्व ACP मुंबई, वसंत ढोबले ने कहा कि बुक माई शो के खिलाफ अगर जालसाज ऐसी बातें कर रहे हैं, तो उन्हें सामने आकर सफाई देनी चाहिए। उनके कंप्लेन को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई हो सकती है।

कोल्डप्ले ने 2016 में भी मुंबई में ही परफॉर्म किया था। 9 साल बाद बैंड फिर भारत आ रहा है।

कोल्डप्ले ने 2016 में भी मुंबई में ही परफॉर्म किया था। 9 साल बाद बैंड फिर भारत आ रहा है।

भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित हुए गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार फैंस इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद भारत लौट रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यैलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।

लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।

यह खबर भी पढ़ें…

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट- दैनिक भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदा, जालसाज ने कहा- बोलो कितने चाहिए

ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। दैनिक भास्कर की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन किया। स्टिंग में पता चला कि बड़े लेवल पर टिकटों की हेरफेर हुई है। जो टिकट साइट पर उपलब्ध नहीं हैं, वो आसानी से बाहर 10 से 15 गुना ज्यादा दाम पर बिक रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट- बैंड के डेढ़ लाख टिकट के लिए 1.3 करोड़ लॉगिन, बुकिंग साइट क्रैश हुई

ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट के टिकट बेच रही बुक माय शो की साइट और ऐप रविवार को क्रैश हो गए। मुंबई के डीवाय स्टेडियम में अगले साल 19 और 20 जनवरी को होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट रविवार दोपहर 12 बजे बिकने शुरू हुए थे। ₹3,500 से ₹35,000 तक की कीमत के करीब डेढ़ लाख टिकट थे, जिन्हें खरीदने के लिए 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया। इससे सर्वर ही ठप हो गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *