CNG gas tanker overturned in Chaumu | चौमूं में पलटा CNG गैस टैंकर: कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर को शीशा तोड़कर निकाला बाहर, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची – Chomu News


मौके पहर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने टैंकर पर पानी की बौछाकर कर ठंडा किया।

नेशनल हाईवे-52 पर रामपुरा पुलिया पर शनिवार रात जयपुर से चौमूं की ओर आ रहा एक सीएनजी गैस टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी माहौल हो गया। हादसे के बाद आधे किलोमीटर की दूरी पर दोनों ओर ट्रैफिक को रोक दिया गया। जिससे हाईवे पर ल

.

चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रात सवा 10 बजे टैंकर पलटने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कॉन्स्टेबल पूरणमल ने हौसला दिखाते हुए ट्रक के शीशे को तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां चौमूं और तीन गाड़ियां जयपुर से मौके पर पहुंची। फायर ब्रिग्रेड कर्मचारी अर्जुनलाल गुर्जर ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ पानी की बौछार चलाई। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके।

चौमूं थाना प्रभारी ने बताया कि टैंकर खाली था और जयपुर से चौमूं की ओर आ रहा था। चौमूं पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया। हाईवे के दोनों ओर एक टोल प्लाजा और जैतपुरा क्षेत्र के आस-पास एक किलोमीटर पहले ही ट्रैफिक को रोका गया। फिलहाल मौके पर क्रेन की मदद से टैंकर को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारु किया जा रहा है। फिलहाल हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि की घटना नहीं हुई है। टैंकर खाली है। टैंकर चालक का अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाया गया है। फिलहाल चौमूं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *