CMO received a bomb threat | CMO को बम से उड़ाने की मिली धमकी: अलकायदा ग्रुप का नाम लिखे ईमेल से मचा हड़कंप, सचिवालय थाना में दर्ज हुई FIR – athmalgola News


बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वो भी ईमेल के जरिए। धमकी भरा ईमेल सीधे तौर पर CMO के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी भरे ईमेल में चौंकाने वाली बात यह है कि उसमें CMO को बम से उड़ाने की बात लिखने के साथ ही ‘अ

.

10 जुलाई की शाम आया था ईमेल

CMO के ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज 10 जुलाई को आया था। पुलिस के अनुसार धमकी ईमेल आईडी ‘achw700@gmail.com’ से भेजी गई थी। पुलिस के अनुसार अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये ईमेल आईडी किसकी है? सच में ये धमकी किसी अलकायदा ग्रुप ने भेजी है? इस तरह के कई सवाल हैं, जिसके जवाब पुलिस अपने जांच के जरिए तलाश रही है।

थानेदार ने अपने बयान पर दर्ज की FIR

इंस्पेक्टर संजीव कुमार सचिवालय के थानेदार हैं। इन्होंने अपने बयान पर FIR दर्ज किया है। साथ ही वो खुद ही इस केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) भी हैं। उन्होंने इस मामले की पड़ताल शुरू भी कर दी है।

अपने बयान में उन्होंने लिखा है कि ‘मैं संजीव कुमार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सचिवालय थाना, जिला पटना के पद पर पदस्थापित हूँ। आज दिनांक 02.08.24 को समय करीब 05:35 बजे संध्या में सचिवालय थाना के सिरिस्ता कक्ष में अपना बयान टंकित करता हूँ कि दिनांक – 10.07.24 को कि CMO बिहार पटना के कार्यालय के ई-मेल आईडी पर, ईमेल धारक achw700@gmail.com के द्वारा बम से उड़ाने अलकायदा ग्रुप” लिखा हुआ धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इस प्रकार की धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जाना एक संज्ञेय अपराध है। इस अपराध के लिए ईमेल धारक achw700@gmail.com के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा- 351(2) & (3) एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा-68 (1) के अंतर्गत औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *