गोरखपुर में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। मुंबई से आई इसी तरह की धमकी का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गोरखपुर पुलिस के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर
.
मुंबई की फातिमा खान ने भी दी थी CM योगी को धमकी कुछ दिन पहले, मुंबई की फातिमा खान नामक महिला ने सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने रविवार को उसे हिरासत में लिया था, और जांच में पाया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसी घटना के बाद गोरखपुर के एक शख्स रियाजुल हक अंसारी ने ‘सैफ अंसारी’ नामक अपने अकाउंट से उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “मैं भी मारूंगा योगी को।”
वायस ऑफ हिंदूज संस्था ने की शिकायत इस धमकी पर ‘वायस ऑफ हिंदूज’ नाम की संस्था ने तुरंत एक्शन लिया और गोरखपुर पुलिस से शिकायत की। संस्था ने आरोपी को आतंकी करार देते हुए उसे गोरखपुर का निवासी बताया है। इस घटनाक्रम के बाद गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपी के ठिकाने का पता लगाने के लिए तेजी से काम कर रही है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया साइबर सेल गोरखपुर के SP सिटी अभिनव त्यागी ने पुष्टि की है कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, “ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि राज्य में अमन-चैन कायम रहे।” पुलिस का साइबर सेल भी धमकी देने वाले के सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच में जुटा है और आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी यह घटना एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के प्रति सरकार की सख्ती को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो सके।