मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत आज सीवान पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना से सुरक्षा अधिकारी पहुंचे और सिवान पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में मॉक ड्रिल और सुरक्षा जांच की गई।
.
बता दें कि मुख्यमंत्री की यात्रा हुसैनगंज प्रखंड के मचकना करहनू, पचरुखी, और जीरादेई के भैंसाखाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वो भैंसाखाल में 520 सीटों वाले बालिका शैक्षणिक आवास का उद्घाटन के साथ जिला मुख्यालय में प्रशासनिक बैठक के साथ मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग की 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय, स्कूल भवन, किचेन शेड, और अतिरिक्त कक्ष शामिल हैं।
42 यात्री शेड का करेंगे उद्घाटन
जिसके बाद मुख्यमंत्री करीब ढाई करोड़ की लागत से बने 42 यात्री शेड का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर और सुपर सीडर वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, 196 करोड़ की लागत से एनएच 531 और 68.68 करोड़ की लागत से सीवान-आंदर सड़क परियोजना का शुभारंभ होगा।
मुख्य कार्यक्रम मचकना करहनू में होगा, जहां मुख्यमंत्री 125 जीविका दीदियों से संवाद करेंगे और सतत जीविकोपार्जन योजना की जानकारी लेंगे। सुरक्षा के लिए सभी स्तरों पर कड़े प्रबंध किए गए हैं। आयोजन स्थलों और आस-पास के इलाकों में अधिकारियों का दौरा जारी है।