CM Sukhwinder Sukhu inaugurated Dehra CM SP office Himachal News | सुक्खू ने किया मुख्यमंत्री-एसपी कार्यालय का उद्घाटन: बोले- अब शिमला नहीं देहरा में ही होगा समस्याओं का निपटारा; बेहतर है प्रदेश की वित्तीय स्थिति – Dehra News

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया सीएम कार्यालय का उद्घाटन

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा में मुख्यमंत्री कार्यालय और एसपी ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम की पत्नी देहरा विधायक कमलेश ठाकुर भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह उन घोषणाओं को पूरा किया गया है। जो उन्होंने देहरा विधानसभा के

.

उन्होंने कहा कि आज देहरा में एसपी ऑफिस और मुख्यमंत्री कार्यालय खोला गया है। इससे पहले एसई ऑफिस इलेक्ट्रिसिटी, एसई ऑफिस पीडब्ल्यूडी, एसई जल शक्ति विभाग खोला है। पौंग बांध विस्थापितों को उनका हक दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है। पर्यटन की दृष्टि से 100 करोड़ रुपए देहरा के पौंग बांध पर लगाया जा रहा है। ताकि यहां पर्यटन विकसित हो।

रिबन काटते हुए सीएम सुक्खू।

रिबन काटते हुए सीएम सुक्खू।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जब सत्ता में आय थे, तो मैने कहा था कि देहरा मेरा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां पर कई बड़े कार्यालय खोले हैं। जिनका सीधा सरोकार जनता के साथ है और आज भी यहां दो कार्यालय खोले गए हैंं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई आर्थिक तंगी नहीं है। लेकिन परिवर्तन करने के लिए कई बार कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। जो कई लोगों को हजम नहीं हुए।

देहरा में मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूजा अर्चना कर देहरा में सीएम ऑफिस और एसपी ऑफिस का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने ऑफिस के पहले ही दिन देहरा विधानसभा क्षेत्र मे बनने जा रहे सर्किट हाउस और पचास कमरों वाले रेस्टोरेंट कम होटल के बारे में भी विभाग से ऑनलाइन जानकारी ली।

सीएम किया एसपी ऑफिस का उद्घाटन।

सीएम किया एसपी ऑफिस का उद्घाटन।

बेहतर है प्रदेश की वित्तीय स्थिति- सुक्खू

सीएम ने बताया कि हर उच्च स्तर के कार्यालय देहरा में आ चुके हैं। जल्द ही पौंग झील में मोटर वोट, शिकारे और क्रूज चलेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। एक सवाल पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति बेहतर है, विपक्ष सिर्फ सवाल करता है, हमने एक माह में दो-दो बार सैलरी दी है।

इस मौके पर विधायक संजय रत्न, विधायक कमलेश ठाकुर सहित प्रदेश के कई बड़े नेता और विभागों के सरकारी अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार भी पहुंचे। यहां उनसे भी मुलाकात हुई।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे की शादी में शामिल में हुए सीएम

इसके बाद सीएम देहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर के बेटे की शादी में पहुंचे। यहां उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया। साथ ही शादी में पूर्व मंत्री रमेश धवाला भी मिले। दोनों की आपस में बातचीत हुई गले मिले।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *