CM said- Electricity, water is our main agenda this year | सीएम बोले- बिजली, पानी इस साल का हमारा प्रमुख एजेंडा: हम हर काम सच्चे मन से करते हैं, इसलिए भगवान इंद्र भी खुश, पूरे प्रदेश में बारिश – Jaipur News


सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि जब से हमारी सरकार बनी है, पानी और बिजली के क्षेत्र में काम किया है। बिजली और पानी को इस साल का प्रमुख एजेंडा बनाया है। हम जो करते हैं, सच्चे मन से करते हैं और सच्चे भाव से करते हैं इसलिए इंद्र भगवान भी खुश हैं।

.

सीएम शर्मा ने कहा कि ईआरसीपी और यमुना जल से पहले एक योजना भगवान ने भी ला दी है। इस बार इंद्रदेव की अच्छी कृपा हुई है, पूरे राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है, जिसका लाभ हमारे किसानों को मिलेगा, अच्छी फसल आएगी। सीएम भजनलाल मीराबाई के 502 वें जन्म जयंती समारोह को वीसी के जरिए संबोधित कर रहे थे।

सीएम ने कहा- हमारी सरकार के काम ठीक तरीके से हों, उसके बारे में चिंता करनी होगी। बजट की घोषणाओं का समय पर काम पूरा करना है। हमने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को इसीलिए जिलों में भेजा ताकि बजट में जो घोषणा हुई है, उनकी जमीन और स्थान फाइनल करते हुए जल्दी से जल्दी हम उनका शिलान्यास कर सकें। हमें समय पर पूरा काम करना है।

पीएम मोदी भारत के प्राचीन गौरव को लौटा रहे
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भारत के प्राचीन गौरव को लौटाने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम हमारे सांस्कृतिक आध्यात्मिक केंद्रों के माध्यम से पुराने गौरव को लौटाने का काम कर रहे हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी​ विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर उज्जैन में महाकाल के मंदिर का निर्माण करवाया। केदारनाथ, बद्रीनाथ और सोमनाथ सहित हमारी संस्कृति के केंद्रों के उत्थान करने काम किया।

सीएम ने कहा कि मीराबाई की जन्मस्थली और कर्मस्थली हमारे सांस्कृतिक केंद्र हैं, जिसमें हमारी संस्कृति बसती है। मीराबाई जैसे भक्तों ने भारत को आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र बनाया, भारत को विश्व ग्रुरु कहते हैं, वह हमारी आध्यात्मिक पहचान है, उस आध्यात्मिकता के कारण भारत को विश्व गुरु माना जाता है।

सीएम ने कहा कि अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी खाटू श्याम मंदिर के भवन निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिया, जिससे खाटू श्याम मंदिर को भव्य बना सकें। इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदिर और धार्मिक स्थलों के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे।

मीरा बाई की तरह कृष्ण भक्त कवि गोविंद स्वामी मेरे पूर्वज थे
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मैं ब्रज भूमि से आता हूं, मीराबाई की तरह जिन्होंने कृष्णभक्ति की, ऐसे अष्टछाप के कवि गोविंद स्वामी मेरे भी पूर्वज थे, वे मेरे गांव से थे। मीराबाई की भक्ति प्रसिद्ध है। ब्रज भूमि मीराबाई की साधना स्थली रही है, जिस क्षेत्र से मैं आता हूं, उसका इतिहास आप सब जानते हैं।

सीएम ने कहा कि मैं गिरीराज महाराज बंसी वाले का स्मरण करता हूं। भगवान कृष्ण की उपासक मीरा बाई के पद आज भी जन-जन की जुबान पर हैं। मीराबाई ने भक्ति को बहुत आसान शब्दों में समझाया है, मीरा के प्रभु गिरधार नागर जैसी रचनाएं इसी तरह की हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *