CM Review Meeting | CM Bhajanlal Sharma | GRih Vibhag Review Meeitng | Rajasthan CM House News | | सीएम बोले- लापरवाह, भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी: कहा- अपराधियों का सफाया करना है, क्रिमिनल्स की मदद करने वालों पर गिरेगी गाज – Jaipur News

सीएम भजनलाल शर्मा ने लापरवाह और भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। गृह विभाग की रिव्यू बैठक में सीएम ने कहा- लापरवाही बरतने वाले और भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अफसरों की लापरवाही से अपराधियों को बढ़ावा

.

सीएम ने संगठित गिरोह और अपराधियों की मदद करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि सरकार अच्छा काम करने वाले पुलिस अफसरों को सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पेपर लीक की जांच के लिए बनी एसआईटी के अब तक के काम को ठीक बताया।

सीएम भजनलाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक व राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की थी।

सीएम भजनलाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक व राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की थी।

बोले- खुद आगे बढ़कर एक्शन ले पुलिस
गृह विभाग की रिव्यू बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिस को छोटे से छोटे अपराधों और अवैध गतिविधियों में खुद आगे बढ़कर कार्रवाई करने को कहा है। सीएम ने कहा कि पुलिस की यह जिम्मेदारी है कि अवैध गतिविधियों पर खुद आगे बढ़कर एक्शन लें। छोटे-छोटे अपराधों पर कार्रवाई होगी तो बड़ी घटना को टाला जा सकता है। मुख्यमंत्री ने 5 पड़ोसी राज्यों से समन्वय कर अंतर्राज्यीय अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम होना चाहिए। पुलिस की अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई से देश में राज्य की पहचान अच्छी कानून व्यवस्था वाले प्रदेश की बनेगी। सरकार संगठित अपराध, भू-माफिया, बजरी माफिया, ड्रग तस्करों,नकल गिरोह का पूरी तरह सफाया करना चाहती है।

इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम से निपटने के लिए एक्सपर्ट की मदद लेने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम से निपटने के लिए एक्सपर्ट की मदद लेने की बात कही।

अवैध खनन के खिलाफ चलेगा संयुक्त अभियान
सीएम ने अवैध खनन रोकने के लिए संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चलाने को कहा। महिलाओं के खिलाफ अपराध पर समय से कार्रवाई करने और गो-तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पुलिस को जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार रखकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। जिले के अफसर नियमित रूप से जनसुनवाई करें।

साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एक्सपर्ट की सेवाएं ली जाएंगी

सीएम ने रिव्यू बैठक के दौरान ड्रग्स तस्करी और नशे के खिलाफ प्रदेश भर में जॉइंट अभियान चलाने के आदेश दिए। स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, पुलिस की राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक कमेटियां बनाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करने को कहा है। मेडिकल स्टोर से नशा करने के लिए खरीदी जाने वाली दवाइयों की बिक्री पर भी सीएम ने रोक लगाने के निर्देश दिए।

सीएम ने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एक्सपर्ट की सेवाएं लेने और पुलिस अफसरों को साइबर क्राइम से निपटने के लिए ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम और साइबर ठगी को पूरी तरह खत्म करने पर भी चर्चा हुई। सीएम ने पुलिस को साइबर क्राइम के नए खतरे और बढ़ते साइबर क्राइम को चुनौती के तौर पर लेकर इसे टाइम बाउंड प्रोग्राम में लेकर पूरी तरह खत्म करने का एक्शन प्लान बनाने के आदेश दिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *