CM OSD’s Song Lofty Thinking Haryanvi Youth | हरियाणवी युवा की बुलंद सोच पर CM ओएसडी का गाना: 5 को रिलीज होगा गजेंद्र का सक्सेस वाली लाइन, लंदन और रोहतक में हुआ शूट – Panchkula News

गजेंद्र फौगाट के गाने का पोस्टर।

हरियाणवी युवा की बुलंद सोच पर सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट गाना लेकर आए हैं। जो 5 अक्तूबर को डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर रिलीज होगा। गाने में बताया गया है कि एक युवा किस प्रकार अपने हौंसले के चलते विदेशी धरती पर कमाकर पिता का सिर गर्व से ऊंचा करता है।

.

हरियाणवी पॉप सिंगर गजेंद्र फौगाट ने सक्सेस वाली लाइन गाने में हरियाणवी युवा के संघर्ष को दिखाया है। फौगाट ने बताया कि गाने में दिखाया गया हमारे युवा अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए किस प्रकार से मेहनत करते हैं और अपने परिवार की जिंदगी कड़ी मेहनत से बदल देते हैं। समाज के कुछ लोग उसके परिवार को ताने देते हैं लेकिन युवा अपनी मेहनत के बल पर सभी के मुंह पर ताले लगा देता है।

लंदन में शूट हुआ गाना

गजेंद्र फौगाट का सक्सेस वाली लाइन गाना लंदन के रेडिंग क्षेत्र में शूट किया गया है। सेंट्रल लंदन और थेम नदी का सीन भी इसमें फिल्माए गए हैं। वहीं रोहतक के मकड़ौली गांव में इसका मुख्य स्टोरी शूट हुई है। गजेंद्र के पिता का रोल नरेंद्र गुलिया ने निभाया है, जो मीका के लिए जाटां का छोरा लिख चुके हैं।

रसूखदारों को जवाब देता है बेटा

फौगाट के साढे 3 मिनट के इस गाने में दिखाया गया है कि किस प्रकार से रसूखदार लोग पैसे के लिए उसके पिता की बेइज्जती करते हैं। जिसकी टीस में वह विदेश जाता है और अपनी मेहनत से लोगों को कर्ज तो चुकाता ही है, इसके साथ-साथ वह सिंगर भी बन जाता है।

ये हैं गाने के बोल….

जो कहया करैं थे साला धक्के खावैगा बाबू के किल्यां नै भी ठिकानै लावैगा उनके मुंह पै ताला लाणा सै बाबू तेरे बेटे नै उल्टा ना आणा सै बाबू खुद ए बनाऊंगा मैं हाथ पै सक्सेस आली लैन………

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *