![]()
तैयारिओं में जुटे कार्यकर्ता।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को जगदीशपुर पहुंचेंगे। उन्होंने यहां लोकनाथ उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रत्याशी मिथुन यादव के समर्थन में आयोजित
.
12 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
लोजपा के जिला युवा अध्यक्ष और मंच प्रभारी मनीष यादव ने बताया कि सभा का आयोजन बुधवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस दौरान नाथनगर सभा प्रभारी पीयूष पासवान, मंच प्रभारी सौरभ तिवारी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
अधिकारियों ने लिया जायजा
सभा को सफल बनाने के लिए मंगलवार देर रात तक तैयारियां जोरों पर चल रहीं। मंच और पंडाल को सजाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
