CM Grid Road, Kanpur Nagar Nigam, Kanpur News Today, Kanpur News Hindi, Kanpur | अवैध निर्माणों पर लगाए गए जा रहे लाल निशान: 1 हफ्ते में नगर निगम चलाएगा बुलडोजर; अवैध कब्जेदारों को नोटिस किए जा रहे जारी – Kanpur News

सड़कों के निर्माण से पहले अवैध निर्माण किए जा रहे हैं चिन्हित।

सीएम ग्रिड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत बनाई जाने वाली 4 सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी है। नगर निगम सर्वे कर अवैध कच्चे-पक्के अतिक्रमण चिह्नित कर नोटिस भेज रहा है।

.

35 अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी
जोन-3 में बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक प्रस्तावित सड़क के निर्माण से पहले 35 अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर दी है।

जोनल अभियंता ने कब्जेदारों को चेतावनी दी है कि अगले एक सप्ताह में खुद ही कब्जों को हटा लें नहीं तो नगर निगम बुलडोजर की कार्रवाई करेगा। नगर निगम ने कहा है कि अभियान में होने वाले खर्च का शुल्क कब्जेदारों से वसूला जायेगा।

133 करोड़ रुपये से होना है निर्माण
नगर निगम अधिशाषी अभियंता जोन 3 ने बाबा कुटी पर फुटपाथ पर बनी मक्खन टी स्टॉल, दुर्गा इन्फ्रा, चौरसिया पान शॉप, अंकुर दूध डेयरी, लव गुरु प्रोविजन स्टोर समेत 35 कब्जेदारों को नोटिस देते हुये सड़क व फुटपाथ को खाली करने के निर्देश दिये हैं। योजना के तहत शहर में 133 करोड़ रुपये से चार सड़कों का निर्माण होना है।

अवैध अतिक्रमण पर लगाए जा रहे हैं लाल निशान।

अवैध अतिक्रमण पर लगाए जा रहे हैं लाल निशान।

6 अगस्त को टेंडर होंगे ओपन
6 अगस्त को टेंडर ओपन कर दिए जाएंगे। इसके बाद सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों ने नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए हमीरपुर रोड, बर्रा कर्रही मार्ग, बगिया क्रासिंग, बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुए सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण पर नगर निगम ने लाल निशान लगाये हैं।

निर्माण से पहले हटेगा अतिक्रमण

इसके साथ ही पक्के मकानों के बाहर नोटिस भी चस्पा की है। इससे पहले निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) ने नगर निगम को पत्र लिखकर कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा था।

अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले मुख्य अभियंता ने क्षेत्र के पार्षदों और अतिक्रमण करने वालों के साथ बैठक कर सहयोग मांगा है।

आधुनिक तरीके से होगा सड़कों का निर्माण
सुरक्षित सड़क और जंक्शन, समान चौड़ाई ट्रैफिक लेन की व्यवस्था, भूमिगत सर्विस की सुविधा, टिकाऊ तकनीक का उपयोग, सार्वजनिक स्थान व स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा, ग्रीन कवर, ग्रीन सड़क पर यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जाएगी।

यह सड़कें स्मार्ट तकनीक से लैस होंगी। जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर भविष्य में सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ की मदद से समस्या को दूर कर दिया जायेगा।

इन 4 सड़कों के टेंडर
1. जोन 2 में राजाराम चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये हमीरपुर रोड तक
लागत: 39.84 करोड़ रुपये, लंबाई: 4.30 किलोमीटर
2. जोन 3 बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग तिराहा होते हुये हमीरपुर मुख्य मार्ग मेट्रो लाइन
लागत: 61.51 करोड़ रुपये, लंबाई: 6.05 किलोमीटर
3. जोन 3 में बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुये अलंकार गेस्ट हाउस तक
लागत: 20.45 करोड़, लंबाई: 2.34 किलोमीटर
4. जोन 6 में बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा आफिस तक सड़क का निर्माण
लागत: 10.84 करोड़, लंबाई: 1.15 किलोमीटर

इस सड़क के लिए किया जा रहा सर्वे
5. जोन-1 में घंटाघर से ग्रीनपार्क चौराहा तक सड़क का निर्माण
लागत: 27 करोड़, लंबाई: 2.85 किमी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *