clone train will run in view of the rush of passengers from patna to delhi | यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण चलेगी क्लोन ट्रेनें: पटना से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार आना-जाना आसान, यात्रियों को मिलेगी सुविधा – Nalanda News


यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना से नई दिल्ली एवं गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है :-

.

1. गाड़ी सं. 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में छः दिन) (संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का क्लोन):* गाड़ी सं. 02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14.06.24 से 30.06.24 तक (गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 15.06.24 से 01.07.24 तक (शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) नई दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 04 कोच, 3E के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

2. गाड़ी सं. 02397/02398 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में छः दिन) (महाबोधी एक्सप्रेस का क्लोन):* गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14.06.24 से 30.06.24 तक (शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15.06.24 से 01.07.24 तक (रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में 2AC के 01 कोच, 2A cum 3AC के 02 कोच, 3 AC के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।

इसके साथ ही दिनांक 14.06.2024 को पटना से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन *04001 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित वन-वे स्पेशल* का परिचालन किया जायेगा । यह स्पेशल 14.06.2024 को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *