इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर की शाम को एक एक्सीडेंट हो गया। बाइक सवार युवक कार को ओवरटेक करते हुए रोड किनारे पड़े मिट्टी के ढेर में जा घुसा। जिससे वह बाइक सहित पलट गया। घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
.
घटना के बाद घायल को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के सिर, कंधे और पैर में चोट आई है। युवक का नाम कृष्णा कुमार वर्मा (30) निवासी सोमनाथ की जूनी चाल है। युवक के छोटे भाई कुणाल वर्मा ने बताया कि कृष्णा उनके बड़े पिता का बेटा है, वह साथ में ही रहता है।
कृष्णा पेंटिंग का काम करता है, तुलसी नगर में उसकी साइड चल रही है। तुलसी नगर से काम करके शाम को वह घर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। हादसे के वक्त कृष्णा के पीछे उसके कुछ जान पहचान वाले थे। एक्सीडेंट देखकर वे रुक गए और वे कृष्णा को एमवाय अस्पताल ले लाए।
वीडियो में दिखा, तेज चला रहा था गाड़ी कुणाल ने बताया कि शनिवार सुबह ही उसके पास सोशल मीडिया से एक्सीडेंट का वीडियो आया। उन्होंने वीडियो देखकर कहा कि भाई तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। पहले एक कार को ओवरटेक किया और उसके बाद दूसरी कार को ओवरटेक कर रहा था। तभी अचानक वह रोड किनारे पड़े मिट्टी के ढेर में जा घुसा, जिससे उसका एक्सीडेंट हो गया। इधर घटना के बाद खजराना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल और पर्स नहीं मिला कुणाल का कहना है कि घटना के बाद कृष्णा का मोबाइल फोन और पर्स नहीं मिला है। पर्स और मोबाइल कहा है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। फोन भी बंद आ रहा है। इस मामले की जानकारी वे पुलिस को देंगे, ताकि मोबाइल फोन और पर्स मिल सके।