Cleanliness, oath and tree planting program organized under Swachhata Hi Seva campaign in Gumla | गुमला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई, शपथ व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित – Gumla News


.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “स्वच्छोत्सव” का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता प्रखंड, गुमला परिसर में किया गया। इस अवसर पर सफाई अभियान, स्वच्छता शपथ तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम के दौरान अधीक्षण अभियंता विजय कुमार एडविन, कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार, सभी सहायक अभियंता, जिला समन्वयक, कनिष्ठ अभियंता तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रखंड के कर्मीगण मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली और संकल्प लिया कि अपने घर-परिवार से लेकर समाज तक स्वच्छता को आदत में शामिल करेंगे। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति आदत विकसित करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का भी संदेश दिया गया।उल्लेखनीय है कि “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलाया जा रहा है। गांधी जयंती तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान में लोगों को सफाई के साथ-साथ जल संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।गुमला में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान परिसर में व्यापक सफाई की गई और पौधे लगाकर हरित वातावरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने अपील की कि आमजन भी इस अभियान से जुड़ें और अपने घर, मोहल्ले व कार्यस्थल को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में सहयोग करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *