मनसाही | प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आरसेटी भवन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पदाधिकारियों की उपस्थिति में संस्थान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एलडीएम मनोज कुमार मधुकर, डीडीएम नाबार्ड अमित कुमार एवं संस्थान के निदेशक प्रणय चंद
.
इस दौरान स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वरोजगार को लेकर परिचर्चा के दौरान वक्ताओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों संस्थान के कर्मियों एवं प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को जमीनी स्तर पर कार्य रूप देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी रंजीत कुमार, कार्यालय सहायक प्रिंस कुमार एवं प्रशांत कुमार के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे।
कुरसेला | कुरसेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तीन गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। शुक्रवार को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के पत्थर टोला, बिंद टोली तथा खैरिया गांव में नाव से पहुंच कर सुखा राशन दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने सुखा राशन का वितरण किया। वहीं पत्थर टोला के बाढ़ पीड़ित परिवार चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। जलजमाव से लोगों को खाने पीने की समस्या को देखते हुए राहत के तौर पर चुड़ा, मुड़ी और गुड़ के 500 पैकेट्स बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया। पीड़ित परिवारों के कहा कि हम लोग बाढ़ पीड़ित परिवार पिछले एक सप्ताह से बाढ़ पानी की समस्या से जूझ रहे थे। स्थानीय पुलिस के द्वारा राहत सामग्री वितरण प्रति आभार जताया।वहीं भाजपा कुरसेला मंडल अध्यक्ष गौतम महतो, मिथुन कुमार चौधरी पुलिस महतो ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण के कार्य को नेक कार्य बताया।
कोढ़ा | कोढ़ा की सीओ अंजू कुमारी ने कोढ़ा बाल विकास परियोजना के तहत फुलवरिया पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने वार्ड संख्या 6, 4, और 7 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की। उन्होंने सेविका-सहायिकाओं की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, मेडिकल किट की उपलब्धता, स्टोर रूम, किराए और सरकारी भवन में संचालित केंद्रों की स्थिति, शौचालय, पीने के पानी की सुविधा, और सफाई का जायजा लिया। सीओ अंजू कुमारी ने बताया कि कुछ केंद्रों पर बच्चों को दूध के साथ मेनू के अनुसार खाना खिलाया जा रहा था और बच्चों की स्थिति संतोषजनक थी। हालांकि, कुछ केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई, जिसके लिए सेविका-सहायिका को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार सिंह समेत कई ग्रामीण और सेविका-सहायिका भी मौजूद थे।
भास्कर न्यूज |हसनगंज हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत भवन में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में दिव्यांग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत के विभिन्न गावों समेत वार्ड के दिव्यांगों ने भाग लिया। पंचायत के मुखिया रानी देवी ने कहा कि दिव्यांगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को जागरूक करते हुए योजनाओं की लाभ लेने की बात कही। बताया कि दिव्यांगजन भी इसी समाज का हिस्सा है, इसलिए उन्हें अपेक्षित नहीं बल्कि समाज में सम्मान से जीने का अधिकार है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चला रही है। शिविर में उनकी दिव्यांगता के आधार पर कौन सा उपकरण दिया जाए। इसका चयन कर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। मौके पर कार्यपालक सहायक ब्रजेश कुमार ने कहा की दिव्यांगजनों को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश सरकार की है। दिव्यांगजनों को हर तरह का सुविधा मिल सके जैसे बैटरी चालित ट्राई साईकिल आदि लाभ के साथ पेंशन की लाभ में कोई समस्या है तो सुधार किया जाएगा। मौके पर दर्जनों दिव्यांगजन शिविर में उपस्थित होकर कई योजनाओं को लेकर अपना आवेदन दिया। साथ ही सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पंचायत सचिव ज्योति कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।