.
7 अगस्त तक जिले में विश्व स्थान 5 सप्ताह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल में एक बैठक की गई है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय के सभागार में एएनएम स्कूल के छात्रा और ममता कार्यकर्ता का बैठक में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्तनपान शिशु के स्वास्थ्य और जीवन रक्षक को सुनिश्चित करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। इस विषय के प्रति जन जागरूकता के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। स्तनपान स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का घोतक है इससे 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाया जा सकता है। इससे निमोनिया के प्रकरणों को रोका जा सकता है । स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अंजू तुरियार द्वारा बताया गया कि कंगारू मदर केयर के माध्यम से नवजात शिशु का देखभाल एवं जन्म से 6 माह तक नवजात को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए ,यह बच्चों के लिए अमृत तुल्य है। साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम रजी द्वारा बताया गया कि जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करें। 2 साल या उससे अधिक समय तक स्तनपान जारी रखें।