Civil Hospital Doctors celebrated Black Day in Jind | जींद में डॉक्टरों ने मनाया ब्लैक डे: कहा- सरकार मांगें मानकर भी लागू नहीं कर रही; SMO की सीधी भर्ती समेत कई समस्याएं – Jind News

जींद के सिविल अस्पताल में मीटिंग करते हुए डॉक्टर्स।

जींद में सोमवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) के आह्वान पर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया। डॉक्टरों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगों पर सहमति जताए जाने के बाद भी उन्हें

.

एचसीएमएस के जिला प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा की अध्यक्षता में नागरिक अस्पताल में सोमवार को डॉक्टरों की रोष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डा. सुषमलता, डा. अजय, डा. विनिता, डा. संतलाल, डा. संदीप लोहान, डा. राजेश भोला, डा. बिजेंद्र घणघस, डा. वैशाली, डा. कर्मवीर, डा. संकल्प मौजूद रहे।

जींद सिविल अस्पताल में रोष जताते हुए डॉक्टर।

जींद सिविल अस्पताल में रोष जताते हुए डॉक्टर।

जिला प्रधान डा. विजेंद्र ढांडा ने कहा कि एचसीएमएस एसोसिएशन की राज्य कोर समिति की बैठक हुई थी। जिसमें 26 जून को स्वास्थ्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ बैठक में मांगों की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। सरकार और एचसीएमएस एसोसिएशन के बीच आपसी सहमति के बाद डॉक्टरों ने छह महीने पहले अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था लेकिन आज तक मानी गई मांगें पूरी नहीं हो पाई हैं।

स्पेशलिस्ट कॉडर, पीजी कोर्स के बांड में कमी, एसएमओ की सीधी भर्ती रोकने और केंद्रीय सरकारी डॉक्टरों के समान एसीपी भत्तों की मांग पूरी नहीं होने पर डॉक्टरों में नाराजगी बढ़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छह महीने बाद भी मांगों पर एसएमओ की सीधी भर्ती रोकने और केंद्रीय सरकारी डॉक्टरों के समान एसीपी भत्तों की नहीं होने पर बढ़ी नाराजगी पर स्थिति आज भी जस की तस है।

डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. संदीप लोहान ने कहा कि मेडिकल आफिसर के 3900 पदों में से 1100, एसएमओ के 636 पदों में से 250 पद और निदेशक के आठ पदों में से पांच पद खाली हैं। राज्य के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की भारी कमी है लेकिन स्पेशलिस्ट कॉडर का प्रस्ताव वित्त विभाग में पिछले चार महीने से अटका हुआ है। पीजी बॉड की राशि में कमी का प्रस्ताव भी छह महीने से लंबित है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *