Christmas on 25th December Wednesday: The Teachings of Jesus Christ, motivational story of jesus in hindi, prerak katha | क्रिसमस: ईसा मसीह की सीख: एक व्यक्ति भेड़ की देखभाल कर रहा था, उसे देखकर ईसा मसीह ने कहा भटके हुए लोगों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Christmas On 25th December Wednesday: The Teachings Of Jesus Christ, Motivational Story Of Jesus In Hindi, Prerak Katha

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल (25 दिसंबर) ईसा मसीह की बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाएगी। प्रभु यीशु की कई प्रेरक कथाएं ऐसी हैं, जिनमें जीवन को सुखी और सफल बनाने के सूत्र बताए गए हैं। जो लोग इन सूत्रों को अपना लेते हैं, उनकी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं और जीवन सफल हो सकता है। जानिए ईसा मसीह की एक ऐसी ही चर्चित प्रेरक कथा…

ईसा मसीह की एक बहुत चर्चित कथा एक गडरिए और उसकी नन्हीं भेड़ से जुड़ी है। कथा के मुताबिक, प्रभु यीशु अपने शिष्यों के साथ यात्रा कर रहे थे। रास्ते में जब वे थक गए तो आराम करने के लिए एक गांव के बाहर ठहर गए।

जहां ईसा मसीह और उनके शिष्य ठहरे थे, वहां से थोड़ी दूरी पर एक गडरिया अपनी सबसे छोटी भेड़ को कंधे पर उठाकर जा रहा था। कुछ दूर चलने के बाद उस गडरिए ने भेड़ को कंधे से उतारा, उसे नहलाया और उसके बालों को सुखाया।

गडरिए ने छोटी भेड़ को हरी खास खिलाई। वह गडरिया बहुत खुश दिख रहा था। उस गडरिए के पास और भी भेड़े थीं, लेकिन वह अपनी सबसे छोटी भेड़ की बहुत ज्यादा देखभाल कर रहा था। ईसा मसीह ये सब बहुत ध्यान से देख रहे थे।

कुछ देर बाद ईसा मसीह उस गडरिए के पास पहुंचे और उससे पूछा कि तुम इस भेड़ की देखभाल करके बहुत खुश दिख रहे हो, तुम इसी भेड़ की सबसे ज्यादा देखभाल क्यों कर रहे हो?

गडरिए ने कहा कि दरअसल मैं जब भी इस छोटी भेड़ को दूसरी भेड़ों के साथ छोड़ता हूं तो ये जंगल में चली जाती है और फिर वहां जाकर रास्ता भटक जाती है।

मेरी दूसरी भेड़ें तो रोज शाम घर आ जाती हैं, लेकिन ये छोटी भेड़ अपने आप वापस नहीं आती है, इसे खोजकर लाना पड़ता है। इसी वजह से मैं इस पर सबसे ज्यादा ध्यान देता हूं, इसकी देखभाल करता हूं, ताकि ये मेरे पास ही रहे और मुझे छोड़कर जाने की कोशिश न करे। अगर ये कहीं जाती भी है तो मुझे याद करके तुरंत मेरे पास लौट आए।

ईसा मसीह की सीख

ईसा मसीह ने गडरिए की ये बात सुनकर अपने शिष्यों से कहा कि इनकी बात में जीवन का बहुत बड़ा संदेश छिपा है। जो लोग भटके हुए हैं, उन पर हमें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

जैसा ये गडरिया इस भेड़ के साथ व्यवहार करता है, ठीक वैसा ही व्यवहार हमें भटके हुए लोगों के साथ भी करना चाहिए।

जो लोग मानवता का रास्ता छोड़कर बुराइयों में फंसे हुए हैं, जो लोग दूसरों को दुख देते हैं, ऐसे बुरे लोगों को सही राह पर लाने के लिए उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। जब हम इन लोगों की अच्छी देखभाल करेंगे तो ये लोग भी गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *