Chris Martin goes on a late night walk with his girlfriend | गर्लफ्रेंड के साथ देर रात सैर पर निकले क्रिस मार्टिन: अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के दूसरे दिन मार्टिन ने बुमराह के लिए गाया स्पेशल सॉन्ग – Gujarat News

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट का रविवार को दूसरा दिन था।

कोल्डप्ले बैंड का रविवार को अहमदाबाद में फाइनल कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान बैंड के फ्रंट मैन क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाकर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कॉन्सर्ट खत्म किया। मम भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम

.

गर्लफ्रेंड के साथ घूमने निकले मार्टिन कॉन्सर्ट के बाद सिंगर क्रिस मार्टिन गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ अहमदाबाद के जजेज बंगला इलाके में टहलने निकले। इस दौरान दोनों ने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और जमकर सेल्फी भी ली। हालांकि, लोगों की भीड़ बढ़ने पर क्रिस और डकोटा कार से रवाना हो गए। इससे पहले भी क्रिस की अहमदाबाद में एक्टिवा पर सवारी करना चर्चा का केंद्र बना था।

जसप्रीत बुमराह के लिए गाया गाना कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के लिए भी गाना गाया। उन्होंने कहा- जसप्रीत, मेरे खूबसूरत भाई, क्रिकेट के सबसे बेस्ट बॉलर, तुम जब इंग्लैंड के विकेट लेते हो तो ये देखकर हमें मजा नहीं आता। यह सुनते ही पूरा स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा।

अहमदाबाद में कॉन्सर्ट का दूसरा दिन था अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट का रविवार को दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी स्टेडियम खचाखच भरा रहा। दो दिन के कॉन्सर्ट में दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। रविवार को शो में फेमस सिंगर क्रिस मार्टिन, जसलीन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन ने परफॉर्मेंस दिया।

शनिवार को हुए कॉन्सर्ट में भी एक लाख से ज्यादा फैंस पहुंचे थे। इसीलिए इसे कोल्डप्ले का अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट कहा जा रहा है। यह बैंड का भारत में इस महीने चौथा कॉन्सर्ट है। इस बार के वर्ल्ड टूर पर निकली कोल्डप्ले टीम का भारत में यह आखिरी कॉन्सर्ट था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *