.
श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर, शेखां बाजार में भक्तों की ओर से श्री बालाजी महाराज की चौंकी श्रद्धापूर्वक कराई गई। इसमें विद्वानों ने विधिवत पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में दीपक सरगम ने हनुमान चालीसा पाठ, ‘मेहंदीपुर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है’…, ‘छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना’… व अन्य भजन सुनाकर भक्तिमय माहौल बनाया। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने अपना जन्मदिन व वर्षगांठ बाबा के समक्ष केक काट कर मनाई। इसके बाद बालाजी महाराज की मंगल आरती कर बाबा को छप्पन प्रकार का भोग लगाकर मेहंदीपुर बालाजी महाराज के जल से भक्तों पर अमृतवर्षा की गई।