Chowki incharge suspended for failing to control traffic in Varanasi, two inspectors removed CP reprimands outpost in-charge, warns police station officers; Bad condition of Cantt-Pandepur | वाराणसी में ट्रैफिक-नियंत्रण में फेल चौकीइंचार्ज निलंबित, दो दरोगा हटाए: CP ने चौकी प्रभारियों को फटकार, थानेदारों को चेतावनी; कैंट-पांडेपुर का बुरा हाल – Varanasi News


प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अनियंत्रित यातायात, लंबा जाम और बेतरतीब पार्किंग ने शहरवासियों के साथ पर्यटकों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। सुगम यातायात का दावा करने वाली कमिश्नरेट पुलिस शहर को जाम से निजात दिलाने में विफल हो गई है। पुलिस कमिश्नर स

.

शहर के हालात जानने निकले पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को कई बार जाम से दो-चार होना पड़ा है। सोमवार को भी यातायात और कानून व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान कमिश्नर को सड़कों पर जाम नजर आया। सीपी ने ट्रैफिक कंट्रोल में फेल हुए रोडवेज चौकी इंचार्ज रविकांत मलिक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। वहीं यातायात निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी और यातायात निरीक्षक लंका अरूण कुमार तिवारी को यातायात मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया। पुलिस कमिश्नर के ताबड़तोड़ एक्शन से पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *