Chittorgarh students performed brilliantly in CA exam | चित्तौड़गढ़ के स्टूडेंट्स का सीए परीक्षा में शानदार प्रदर्शन: फाइनल परीक्षा में निंबाहेड़ा के रोहित लालवानी जिले में अव्वल – Chittorgarh News


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की चित्तौड़गढ़ ब्रांच से जुड़े छात्रों ने मई 2025 में हुई सीए फाइनल, आईपीसीसी और फाउंडेशन परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

.

वाइस चेयरमैन सीए प्रकाश मुरोठिया ने बताया कि इस बार सीए फाइनल परीक्षा में कुल 47 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप्स की परीक्षा दी थी। इनमें से 11 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप्स में सफलता हासिल की। पहले ग्रुप में 38 में से 12 और दूसरे ग्रुप में 22 में से 2 स्टूडेंट्स पास हुए। जिले में इस परीक्षा में रोहित लालवानी (निंबाहेड़ा) पहले स्थान पर रहे। आर्यन गंगवार (चित्तौड़गढ़) ने दूसरा और आयुष भंडारी (चित्तौड़गढ़) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जतिन लाखानी (बेगूं) और जितेंद्र सिंह चौहान (बिजयपुर) भी टॉप 5 में शामिल रहे।

वाइस चेयरमैन सीए प्रकाश मुरोठिया ने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, आत्मविश्वास और ब्रांच की ओर से समय-समय पर कराए गए मार्गदर्शन सत्रों, टेस्ट सीरीज और मॉक एग्जाम्स का नतीजा है। उन्होंने सफल छात्रों और उनके परिवारों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

आईपीसीसी परीक्षा का रिजल्ट बताते हुए ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए प्रकाश मुरोठिया ने कहा कि इस परीक्षा में 64 छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 12 छात्रों ने दोनों ग्रुप्स में सफलता हासिल की। पहले ग्रुप में 37 में से 4 और दूसरे ग्रुप में 30 में से 14 छात्र पास हुए। इस परीक्षा में श्रेयांश मुनेट, मानस अग्रवाल, हर्षिता मेहता, चहक संचेती और अभिजीत काबरा प्रमुख स्थानों पर रहे।

सीए फाउंडेशन परीक्षा की जानकारी ब्रांच की सचिव सीए दीप्ति सेठिया ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार 72 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 9 छात्र सफल रहे। इस परीक्षा में आदित्य जैन पहले, धन्वी पगारिया दूसरे और मृदुल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।

ब्रांच के कोषाध्यक्ष सीए नितेश शर्मा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जैसे छोटे शहर में भी प्रतिभाशाली छात्रों की कोई कमी नहीं है। जब सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास मिले तो हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

ब्रांच की सचिव दीप्ति सेठिया और कोषाध्यक्ष नितेश शर्मा ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ ब्रांच भविष्य में भी छात्रों के विकास के लिए लगातार काम करती रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *