chirag paswans road show, Samatipur News, Samastipur Local News, Shambhavi | समस्तीपुर में चिराग पासवान का रोड शो: शांभवी के लिए वोट की अपील, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- मेरे पिताजी का इन्हीं लोगों ने अपमान किया – Samastipur News

समस्तीपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

समस्तीपुर में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार देर शाम एनडीए प्रत्याशी शांभवी के पक्ष में रोड शो का आयोजन किया। रोड शो की शुरूआत इलमासनगर से हुआ। इससे पूर्व उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने शांभवी को अपना बेटी कहा ये समस्तीपुर के लिए गर्व की बात हैं। विपक्षी प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो हमलोगों का सगा नहीं हुआ वो आपका क्या होगा हजारी परिवार ने हमलोगों के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया। मेरे पिताजी का जीते जी इन्हीं लोगों ने अपमान किया इसलिए आज सगे भाई के खिलाफ़ प्रचार में उतरना पड़ा हैं।

चिराग पासवान के रोड शो में शामिल कार्यकर्ता

चिराग पासवान के रोड शो में शामिल कार्यकर्ता

विपक्ष पर साधा निशाना

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *