Children’s program amidst pouring rain at the art center in Raipur | रायपुर के कला-केंद्र में बरसते पानी में बच्चों का कार्यक्रम: परिजन हुए परेशान, ओपन स्टेज पर था करंट का खतरा; प्रशासन ने बताया-सफल आयोजन – Raipur News

बरसते पानी में कार्यक्रम के दौरान ओपन स्टेज की लाइट और साउंड लगातार चालू बंद हो रही थी।

राजधानी रायपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे स्थित कला केंद्र में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग, तबला वादन, सिंगिंग और डांस में परफॉर्मेंस दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था। जिस स्

.

नतीजा ये हुआ कि कार्यक्रम के बीच में बारिश शुरू हो गई। इस बारिश के पानी में लगातार बच्चे भीगते रहे। बच्चों के साथ कुर्सियों में बैठे उनके परिजन भी पानी में भीगने लगे। वहां मौजूद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को रोकने की बजाए बरसते पानी में भी चलाते रहे। जिससे बच्चे और परिजन परेशान होते रहे।

आयोजकों ने इस कार्यक्रम को रोकने की बजाए बरसते पानी में भी चलाते रहे।

आयोजकों ने इस कार्यक्रम को रोकने की बजाए बरसते पानी में भी चलाते रहे।

बिजली के करंट का खतरा मंडराता रहा

इस कार्यक्रम के स्टेज में रोशनी के लिए लाइट्स और साउंड सिस्टम लगाया गया था। बारिश होते ही यह भीग गए। इससे कार्यक्रम स्थल पर इलेक्ट्रिक वायर में पानी पड़ने से लगातार करंट लगने का खतरा मंडराता रहा।

इस दौरान छोटे से लेकर बड़े बच्चों का ग्रुप स्टेज पर एक के बाद एक परफॉर्म कर रहा था। लेकिन आयोजन समिति से जुड़े किसी भी व्यक्ति को इस खतरे की सुध भी नहीं थी। जबकि रायपुर का मौसम सुबह से ही खराब था।

बारिश में भीगने के बाद परिजन कुर्सी छोड़ कर खड़े हो गए।

बारिश में भीगने के बाद परिजन कुर्सी छोड़ कर खड़े हो गए।

प्रशासन ने बताया-सफल कार्यक्रम

इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बताया है। प्रशासन की ओर से जारी नोट के मुताबिक, कार्यक्रम में हजारों दर्शक शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने पोट्रेट की प्रदर्शनी भी लगाई थी। इसके अलावा यहां पर देशभक्ति गीत और तबला वादन का कार्यक्रम भी रखा गया। इस कला केंद्र में करीब दो दर्जन से ज्यादा विधाओं की बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। जिसका चार्ज 500 रुपए महीना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *