Children gave cultural presentations in Gaya | गया में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: अखिल भारतीय नारनौलीय अग्रवाल महासभा का 30वां अधिवेशन शुरू, देश भर से जुटे लोग – Gaya News


गया के गुरारू प्रखंड के चीनी मिल परिसर में अखिल भारतीय नारनौलीय अग्रवाल महासभा के 30वें अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। देशभर से हजारों महिला-पुरुषों ने इस आयोजन में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव और समाज के गणमान्य लोगों ने दीप प

.

इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने आयोजन में चार चांद लगा दिए।

समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए कार्यक्रम

महासभा के सभापति प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि इस अधिवेशन का उद्देश्य समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए वर्षों से आयोजित किए जा रहे हैं।

समाज के विकास पर गहन मंथनअधिवेशन के दौरान समाज के विकास, शिक्षा और उत्थान से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। यह तय किया जाएगा कि जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा, महासभा के नए पदाधिकारियों का चयन भी किया जाएगा, जो समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभापति ने बताया कि समाज को संगठित और सशक्त करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। इसके जरिए न सिर्फ एकजुटता बढ़ती है, बल्कि समाज के भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *