Chief Minister paid tribute to martyr Sobaran Soren | मुख्यमंत्री ने शहीद सोबरन सोरेन को दी श्रद्धांजलि: हेमंत सोरेन ने कहा-उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता – Ramgarh (Jharkhand) News


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद स्थल स्थित सोबरन सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर लुकैयाटांड (नेमरा, गोला) पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद स्थल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

.

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज के दिन प्रत्येक वर्ष हम सभी लोग एकत्रित होकर शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर उन्हें याद कर नमन करते हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

हेमंत सोरेन ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा। मैं आज आप सभी को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित करता हूं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *