आगरा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंडी समिति में ईवीएम की सुरक्षा के बारे में जानकारी देते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, साथ मे है डीसीपी सिटी सूरज राय।
उत्तर प्रदेश प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने नवीन मंडी समिति पहुंच कर आगरा लोकसभा के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम तथा ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विधानसभावार,86- एत्मादपुर,87- आगरा छावनी,88- आगरा दक्षिण,89- आगरा उत्तर आदि के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे आदि के बारे में तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों की जानकारी ली। उन्होंने नवीन मंडी परिसर में स्थापित किए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी सीसीटीवी की लाइव पोजीसन चैक कर देखी। नवीन मंडी परिसर का साइट प्लान देखकर दिशा निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 18- आगरा लोकसभा के जलेसर विधान सभा की ईवीएम के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि उक्त विधानसभा की ईवीएम को जनपद एटा में सुरक्षित जमा कराया गया है। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय ने उपस्थित प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों से वार्ता की। उनके लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां से वह 24 घंटे विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम की सीसीटीवी लाइव देख सकते हैं । दिन में भौतिक रूप से भी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निरीक्षण कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को प्रवेश पास जारी करने तथा सभी आगंतुकों की तथा वाहनों की रजिस्टर में एंट्री करने के कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, एडीएम (वि./रा.) शुभांगी शुक्ला, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, पूजा अमरोही, सुरेश चंद कर्दम सहित प्रत्याशी तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।