Chhattisgarh Vishnudev Sai government completes one year | साय सरकार के 1 साल पूरे…CM बोले- हमने वादा निभाया: प्रधानमंत्री आवास, योजना महतारी वंदन से जुड़ी किताबें और कामकाज का रिपोर्ट कार्ड किया जारी – Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने बतौर मुख्यमंत्री एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के 10 मंत्रियों के साथ रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे। एक साल के काम काज का लेखा जोखा पेश किया। प्रधानमंत्री आवास, यो

.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार जब छत्तीसगढ़ में थी, प्रदेश में भरोसे का संकट आ गया था। लेकिन जब भाजपा सरकार बनी तो सरकार पर जनता का भविष्य कायम हो ऐसा काम किया। हमने सुशासन का वादा किया था। हम इसे पूरा भी कर रहे हैं।

अपराधी किस्म के लोगों पर कार्रवाई हो रही है। महिलाओं और किसानों के बीच सरकार का विश्वास बढ़ा है। सरकार ने जो वादा किया, उन्हें निभाया जबकि कांग्रेस जब सत्ता में आई, तो उन्होंने जो वादे किए थे, उसे नहीं निभाए।

प्रधानमंत्री आवास, योजना महतारी वंदन से जुड़ी किताबें और कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया।

प्रधानमंत्री आवास, योजना महतारी वंदन से जुड़ी किताबें और कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया।

रायपुर में जिस तरह का नालंदा परिसर है। इस तरह छत्तीसगढ़ के 13 नगरी निकायों में हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण भी कर रहे हैं। सीजीपीएससी का जो स्कैम था, आप सभी को पता है। उसकी दोषियों को भी सजा दिलाने का वादा था। सीबीआई उसकी जांच कर रही है। उसमें भी जो दूसरी लोग हैं, उन पर कार्रवाई शुरू हुई है।

68 लाख गरीब परिवारों को 5 साल तक मुफ्त राशन देने की योजना सरकार ने शुरू की है। प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए सुशासन और अभिसरण नाम से नया विभाग बनाया है।

मुझे आप लोगों को बताते हुए दर्द हो रहा है कि, संयुक्त राष्ट्र की सुपर रिटर्न संगठन है, जिसने पूरे विश्व में 20 गांव का चयन किया है। पर्यटन के क्षेत्र में उसमें हमारा छत्तीसगढ़ का गांव धुड़मारास भी शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *