Chhattisgarh swimmers performed brilliantly in the National Para Swimming Championships. | राष्ट्रीय पैरा तैराकी में छत्तीसगढ़ के तैराकों का शानदार प्रदर्शन: हैदराबाद में तैराकों को मिले 3 गोल्ड समेत 11 मेडल, बिलासपुर में खिलाड़ियों का स्वागत – Raipur News

छत्तीसगढ़ के दिव्यांग तैराकों ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन किया है। हैदराबाद में हुई 25वीं राष्ट्रीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीते, जिसमें 3 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य।

.

यह प्रतियोगिता चार दिनों तक SAI के तरण ताल, हैदराबाद में हुई। इसमें छत्तीसगढ़ से 19 पुरुष, 5 महिला तैराक, 2 कोच, 2 मैनेजर और 5 सहयोगियों सहित कुल 33 लोगों की टीम ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तैराकी के क्षेत्र में प्रदेश का मान बढ़ाया।

ये है पदक विजेताओं के नाम

पुरुष सीनियर वर्ग:

  • GPM के रोहित कुमार गोंड ने 2 स्वर्ण और 1 रजत जीता।
  • बिलासपुर के परमानंद कोसले ने 2 रजत पदक हासिल किए।
  • GPM के जंतराम पनिका ने 1 कांस्य पदक जीता।

जूनियर वर्ग:

  • जशपुर के सतेंद्र राम ने 1 रजत पदक प्राप्त किया।

सब-जूनियर वर्ग:

  • रायपुर के अभिनव राज ने 1 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते।

महिला वर्ग:

  • GPM की मोहनी मरावी ने 1 कांस्य पदक हासिल किया।

इस तरह छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कुल 3 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक जीते।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

टीम में महिला वर्ग की कोच दुर्गा यादव और पुरुष वर्ग के कोच गणेश राम शामिल थे। टीम मैनेजर गोपाल यादव थे। प्रतियोगिता से लौटने पर 21 नवंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें फूलों के गुच्छे और मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।

पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, महासचिव डी.के.श टंडन और तिलकेश ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *