Chhattisgarh Spa Salon Body Massage Centre Sex Service Exposed | डीप मसाज के नाम पर सेक्स सर्विस…पार्ट-2: रायपुर में सोशल मीडिया पर भेज रहे ऑफर, चैटिंग में खुलेआम गंदी बात; लिखा- ऑल अवेलेबल – Chhattisgarh News

स्पा सेंटर में मॉनिटरिंग के अभाव के चलते डीप मसाज के नाम पर गंदा काम चल रहा।

रायपुर सहित प्रदेशभर के कुछ स्पा सेंटर में मॉनिटरिंग के अभाव के चलते डीप मसाज के नाम पर गंदा काम चल रहा है। स्पा सेंटर में कस्टमर को सेक्स सर्विस उपलब्ध कराने वाले संचालक अपने ग्राहकों को किस तरह फंसाते हैं, इसकी चैटिंग दैनिक भास्कर टीम के हाथ लगी है

.

इसके पहले 10 दिसंबर को भी दैनिक भास्कर ने लाइसेंस और नियमों में लापरवाही की खबर दिखाई थी। अब आज पार्ट-2 की खबर में आपको बताएंगे, कि किस तरह से खुले आम कस्टमर से डील होती है और स्पा सेंटर के संचालक किस तरह गंदा काम कर रहे हैं।

मसाज के नाम जिले के कुछ स्पा सेंटरों में गंदा काम हो रहा है।

मसाज के नाम जिले के कुछ स्पा सेंटरों में गंदा काम हो रहा है।

युवतियां करती हैं कस्टमर्स को डील

दैनिक भास्कर के पास राजधानी की स्पा संचालिका की चैट मिली है। रायपुर में स्पा चलाने वाली संचालिका अपने ग्राहकों को बुलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेंजर का इस्तेमाल करती हैं। संचालिका ने तेलीबांधा इलाके में रहने वाले युवक को मसाज सर्विस देने का मैसेज भेजा था।

युवक ने रिप्लाई नहीं किया, तो कुछ दिन बाद दोबारा मैसेज भेजा। लगातार मैसेज आने पर युवक ने रिप्लाई देना शुरू किया, तो मसाज से आगे बात खुलेआम लड़कियों से सर्विस और शॉट तक पहुंच गई। युवक को सर्विस का रेट भी चैटिंग में स्पा संचालिका ने बता दिया। एडवांस देने पर अपॉइंटमेंट बुक करने का प्रस्ताव संचालिका ने युवक काे दिया।

स्पा संचालक अपने ग्राहको को मैसेज भेजकर इस तरह से चैटिंग कर रहे है।

स्पा संचालक अपने ग्राहको को मैसेज भेजकर इस तरह से चैटिंग कर रहे है।

सोशल मीडिया में सजी पूरी बाजार

स्पा सेंटर संचालक ही केवल ऑनलाइन अपने ग्राहकों को नहीं लुभा रहे, बल्कि देह-व्यापार की पूरी बाजार ऑनलाइन संचालित हो रही है। वेबसाइट बनाकर ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर निकाले जा रहे हैं। लड़कियों की फोटो लगाकर उनकी सर्विस डिस्क्राइब और पैसे तक बताए जा रहे।

वहीं, पुलिस महकमे के अधिकारी सोशल मीडिया की निगरानी करने की बात करने और शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात ही कहते हैं।

ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर सेक्स सर्विस उपलबध कराने का दावा दलालों द्वारा किया जा रहा है।

ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर सेक्स सर्विस उपलबध कराने का दावा दलालों द्वारा किया जा रहा है।

होटल संचालक भी गिरोह में शामिल

ऑनलाइन देह व्यापार के गिरोह में लड़कियां, दलाल के अलावा होटल संचालक भी शामिल हैं। बिना आईडी ये युवतियों और उनके ग्राहकों को रूम उपलब्ध करवा रहे हैं। घंटों से लेकर पूरे दिन तक के लिए रूम की बुकिंग होती है। सुरक्षा और पुलिस की रेड से बचाने के लिए होटल के अंदर अलग-अलग दरवाजे रखे जाते हैं, ताकी पुलिस के एक्शन के दौरान सेक्स वर्कर, ग्राहक और सिंडिकेट के सदस्य आसानी से फरार हो सके।

अगस्त 2024 में निजी होटल में छापा मारकर संदिग्ध अवस्था में इन युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था।

अगस्त 2024 में निजी होटल में छापा मारकर संदिग्ध अवस्था में इन युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था।

दूसरे राज्य की युवतियां भी एक्टिव

स्पा सेंटर और देह व्यापार के कारोबार में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावा दूसरे राज्यों की युवतियां भी एक्टिव है। दलालों से ये युवतियां सीधे संपर्क में है। दलाल इन युवतियों का सौदा करता है, और उनसे कॉन्टैक्ट कर ग्राहकों तक पहुंचाता है।

युवतियों को मोटी रकम के अलावा गाड़ी से लेकर टिकट तक दी जाती है। रायपुर पुलिस ने कई बार छापे के दौरान कार्रवाई करके दिल्ली, पश्चिम बंगाल, भोपाल, कोलकाता, हरियाणा सहित दूसरे राज्यों की युवतियों को पकड़ा भी है।

……………………….

छत्तीसगढ़ में स्पा-मसाज सेंटर्स से जुड़ी और खबर…

स्पा-सेंटर्स में डीप मसाज के नाम पर सेक्स सर्विस:रायपुर के 400 सेंटर में 3,000 युवक-युवतियां, गुमास्ता-लाइसेंस लेकर गंदा काम; निगम-पुलिस के पास रिकॉर्ड नहीं

अधूरे नियमों और दस्तावेजों के साथ राजधानी में कई स्पा सेंटर चल रहे है।

अधूरे नियमों और दस्तावेजों के साथ राजधानी में कई स्पा सेंटर चल रहे है।

रायपुर। रायपुर सहित प्रदेश भर के अधिकांश स्पा सेंटर्स में नियमों का उल्लंघन हो रहा है। मॉनिटरिंग के अभाव के चलते डीप मसाज के नाम पर गंदा काम अधिकांश सेंटर में चल रहा है। सिर्फ गुमास्ता लाइसेंस लेकर स्पा कारोबारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।

रायपुर में ही 400 से ज्यादा स्पा सेंटर्स में 3 हजार युवक-युवतियां काम करते हैं। सेंटर्स में न रिकॉर्ड मैंटेन किया जा रहा, न CCTV लगाए गए, वहीं एक्सपर्ट की नियुक्त भी नहीं की गई है। जिससे ये पता नहीं चल पा रहा कि कौन काम कर रहा है? किस तरह की सर्विस दी जाती है? यहां पर किस तरह के लोग आते है? इसका कोई भी रिकॉर्ड निगम और पुलिस प्रशासन के पास नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *