Chhattisgarh Sarguja Worker fell in a crusher plant | क्रशर प्लांट में गिरने से मजदूर की मौत: सरगुजा में बेल्ट में फंसे पत्थर को निकालते वक्त हादसा; हाथ मशीन में पीस गया – Ambikapur (Surguja) News


क्रशर प्लांट में मजूदर की फंसकर मौत।

सरगुजा जिले के ग्राम माजा में संचालित क्रशर प्लांट में गिरने से मजदूर का एक हाथ पीस गया और उसे गंभीर चोट आई। मजदूर की मौके पर मौत हो गई। हादसा क्रशर प्लांट से फंसे पत्थर को निकालने के दौरान हुआ। हादसे का कारण लापरवाही बताई जा रही है। घटना लखनपुर थाना

.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम माजा के राजाकटेल में स्थित दीपांशु गोयल के क्रशर प्लांट में ग्राम अंधला निवासी परितोष मिंज (43) शनिवार को काम करने गया था। क्रशर प्लांट के बेल्ट में पत्थर फंसने से मशीन बंद हो गई। मजदूर परितोष मिंज बेल्ट में फंसे पत्थर को निकालने के लिए चढ़ा था। पत्थर निकलते ही मशीन का बेल्ट चालू हो गया।

मशीन में पीस गया हाथ, मौके पर मौत

बेल्ट के चालू होते ही परितोष मिंज चलती हुई मशीन में जा गिरा। उसका बायां हाथ क्रशर मशीन के जॉ प्लेट में पीस गया। उसे अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। हादसे में परितोष मिंज की मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

लापरवाही के कारण हादसा

हादसे का कारण प्लांट संचालन में लापरवाही बताया गया है। परितोष मिंज करीब 3 साल से प्लांट में काम करता था। बेल्ट में फंसे पत्थर को निकालने के पूर्व मशीन को बंद किया जाना था, लेकिन चालू हालत में ही पत्थर मजदूर द्वारा निकाला जा रहा था। इस दौरान प्लांट चालू रहने के कारण बेल्ट के पत्थरों के साथ ही मजदूर परितोष भी प्लांट में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *