Chhattisgarh Sarguja Villager and cattle died due to lightning | आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण और मवेशी की मौत: सरगुजा में झमाझम बारिश के साथ कई जगहों पर गिरी गाज; 3 झुलसे – Ambikapur (Surguja) News


गाज की चपेट में आकर ग्रामीण और बैल की मौत।

सरगुजा संभाग के सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में गुरुवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। सूरजपुर जिले में गाज गिरने की घटनाओं में एक ग्रामीण और एक बैल की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घटनाओं में तीन झुलस गए।

.

झुलसे लोगों में एक की हालत गंभीर है। सरगुजा जिले में भी दोपहर बाद बारिश के साथ गाज गिरने की घटनाएं हुईं।

ग्रामीण और मवेशी की मौके पर मौत

मानसून के नए सिस्टम के कारण गुरुवार को सरगुजा संभाग में छाए बादल दोपहर बाद जमकर बरसे। इस दौरान सूरजपुर जिले में तीन स्थानों पर गाज गिरने की घटनाएं हुई। भैयाथान के ग्राम कुसमुसी निवासी नानसाय (55) दोपहर में अपने बैलों को चरा रहे थे। इस दौरान गाज गिरने से नानसाय और उनके एक बैल की मौके पर मौत हो गई।

दो अन्य घटनाओं में तीन लोग झुलसे

भैयाथान क्षेत्र के ग्राम बस्कर निवासी रामलखन (60) गाज की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। वे बारिश के दौरान अपने घर का दरवाजा बंद कर रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से बेहोश हो गए। उन्हें परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लेकर पहुंचे, जहां पीड़ित का उपचार जारी है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक

एक अन्य घटना में ग्राम कुरीडीह निवासी दो युवक राकेश और सहाल सिंह घर में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गिर गए। दोनों को गाज का झटका लगने से उनके पैर सूज गए। दोनों युवकों को हॉस्पिटल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *