सक्ती में बिजली विभाग के कर्मचारी से लूट के आरोपी गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बिजली विभाग के कर्मचारी से लूटपाट करने वाले एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में तीनों आरोपियों ने च
.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम दर्राभांठा निवासी कैलाश राम सिदार (58) CSPDCL में लाइन मैन के पद पर पदस्थ है। दिनांक 18 सितंबर 2024 की रात करीब 11.00 बजे वह सोहागपुर DC से ड्यूटी कर अपनी बाइक से घर दर्राभांठा जा रहे थे।
बिजली विभाग के कर्मचारी से लूट के आरोपी गिरफ्तार।
करीब 11:50 बजे वे धनेली भांठा पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचे थे। उसी समय स्कूटी सवार तीन लड़कों ने उनकी बाइक को सामने से रोका। फिर स्कूटी से नीचे उतरकर चाकू से मारने की धमकी देते हुए उसके सामने के पॉकेट में रखे मोबाइल, पेंट के पॉकेट में रखे 1500 रुपए और पिट्ठु बैग को लूटकर बाराद्वार की ओर भाग गए। तीनों के भागते समय कर्मचारी ने स्कूटी का नंबर याद कर लिया। उसके बाद घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी अमित विश्वकर्मा (23), किशन पाण्डे (20) और अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।