रायपुर दक्षिण उपचुनाव…नामांकन भरने पहुंचे कन्हैया अग्रवाल।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस का अंदरूनी विवाद गुरुवार को कलेक्ट्रेट में भी नजर आया। दावेदार कन्हैया अग्रवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंच गए। हालांकि पहुंचते ही उनके पास भूपेश बघेल समेत कई नेताओं के फोन आ गए
.
दरअसल रायपुर दक्षिण विधानसभा से कन्हैया अग्रवाल प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इन्हें प्रत्याशी बनाया था। इस बार उन्हें टिकट न देकर कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि, विचलित होकर नामांकन भरने का फैसला लिया था, लेकिन नामांकन दाखिल नहीं किया है।
प्रत्याशी की उम्र से ज्यादा समय मैंने कांग्रेस को दिया- कन्हैया
नाराजगी के सवाल पर कहा कि, सुलह और नाराज जैसी कोई बात नहीं थी। मन विचलित था कुछ बातें प्रचारित की जा रही थी इसी वजह से मैं नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया था। जाने के बाद मुझे महसूस हुआ कि 37 साल हो गए मुझे कांग्रेस पार्टी में, आज हमारे प्रत्याशी की जो उम्र है उतने साल से तो मैं कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मेरी वजह से मेरे छोटे भाई को नुकसान हो ये मैं नहीं चाहता था।
अफवाह से नाराज था- कन्हैला
कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि यह जानकारी फैलाई गई थी कि मेरे पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं है इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। पार्टी जो पैसा देगी उसी से चुनाव लड़ सकता हूं, इसी बात पर मेरी आपत्ति थी इसलिए मैं नामांकन दाखिल करने गया था। किसी के बारे में ऐसा फैलाया जाता है कि उसके पास पैसे नहीं है तो उसके सामाजिक और व्यवसायिक चीजों पर भी असर पड़ता है।

सुनील सोनी की रैली एकात्म परिसर से निकलकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची।
सीनियर नेताओं ने मनाया
कन्हैया ने कहा कि, पार्टी के सीनियर नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के साथ ही अध्यक्ष दीपक बैज ने मुझे फोन किया। उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा कोई कदम ना उठाओ जिससे कोई नुकसान हो मैंने उन्हें सारी बातों का सम्मान किया, नामांकन दाखिल नहीं किया।
आज ही सुनील सोनी ने भरा है नामांकन
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने नामांकन का दूसरा सेट भर दिया है। कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी ने नामांकन रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें मुख्यमंत्री समेत 8 मंत्री शामिल हुए। CM साय ने कहा कि रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 1 लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे।

आकाश शर्मा के नामांकन में भूपेश बघेल, बैज समेत कई नेता शामिल हुए थे।
कल आकाश शर्मा ने भरा था पर्चा
गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने भी गाजे-बाजे और बड़ी रैली के बाद नामांकन दाखिल किया। इस नामांकन रैली में कांग्रेस ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ बैज, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल हुए थे।