एनटीपीसी कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, लेकिन सहमति नहीं बन सकी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के रायकेरा चौक में ग्रामीण एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। गुरूवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं होने पर प्रभावित गांव के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। ग्रामीणों ने ब
.
रायकेरा चौक पर ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन
लारा में तेंदुपत्ता का मुआवजा दिया गया आंदोलन में शामिल प्रभावित गांव के योगेश नगेशिया ने बताया कि एनटीपीसी लारा में तेंदुपत्ता से होने वाले लाभ का मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन यहां नियम नहीं होने की बात कही गई। उनका कहना है मांग पूरी नहीं होने पर 8 गांव के करीब 100 से अधिक लोगों के द्वारा अपना आंदोलन जारी रखा है। उन्होंने बताया कि आज उनके आंदोलन को 6 दिन हो चुके हैं और जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
बैठक में सहमति नहीं बना इस संबंध में एसडीएम रमेश मोर ने बताया कि ग्रामीणों के साथ कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई, लेकिन उनके बीच सहमति नहीं बन सकी है। ग्रामीणों के द्वारा दो मांगे की जा रही है। इसमें रोजगार व वनोपज से मिलने वाले लाभ का मुआवजा है।
……………………………………
इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…
NTPC कोल माइंस के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा:रायगढ़ में 8 गांवों के ग्रामीण जता रहे विरोध, भूमि-अधिग्रहण के बाद भी नहीं दी नौकरी
बुधवार को भी ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किया गया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के रायकेरा में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एनटीपीसी तिलाईपाली कोल माइंस के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण के बाद प्रभावित गांव के ग्रामीणों रोजगार नहीं दिया गया। ऐसे में अब प्रभावित गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। पूरी खबर यहां पढ़े…