डेढ़ लाख के एसपी, फ्रिज के स्पेयर पार्ट्स के साथ कार व स्कूटी जब्त
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही दुकान में दो बार चोरी की घटना हुई। दो चोरों ने फ्रिज व एसी के स्पेयर पार्ट्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के सामान को दो अलग-अलग कबाड़ियों के पास बेच दिया।
.
घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच की और दो शातिर चोर समेत चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मामले में खुलासा करते हुए सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि चक्रधर नगर क्षेत्र में रहने वाले रजनिश सिंह (55) की इंडस्ट्रियल एरिया में स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन की दुकान है। जहां स्पेयर पार्ट्स की बिक्री के साथ एसी, फ्रीज के सुधार का काम किया जाता है।
2 अक्टूबर की रात को दुकान के पीछे शटर में लगे ताला को तोड़कर अज्ञात चोरों ने एसी के कॉपर पाइप और स्पेयर पार्ट्स और कैश 17 हजार रुपए की चोरी किए थे। इसके बाद उसी दुकान से अज्ञात चोरों ने 27 नवंबर को एसी पाईप की चोरी की थी।
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी
पूछताछ में कबूला जुर्म
दोनों ही मामलों में रजनिश सिंह ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। तभी पुलिस को इस चोरी में ITI काॅलोनी में रहने वाला दुर्गेश देवांगन (28) और चंदन राय (23) के शामिल होने की सूचना मिली।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पहले उन्होंने टालमटोल जवाब दिया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने दो बार चोरी करना कबूल किया।
इंदिरा नगर के कबाड़ी को बेचा
चोरी किए गए सामान को बोरी में भरकर स्कूटी में लेकर इंदिरा नगर के आशिक कबाड़ी की दुकान में बेच दिया। जिससे उन्हें 6 हजार रुपए मिले और बाकी रुपए आशिक कबाड़ी ने कुछ दिन बाद ले जाने कहा। इसके बाद फिर से दोनों ने 27 नवंबर की रात को दुकान के पीछे के शटर के ताला को तोड़कर एसी के पाइप की चोरी की।
अगले दिन कार में भरकर लड्डू कबाड़ी के कबाड़ी दुकान में जाकर 30 हजार रुपए में बेच दिया। चोरी किए गए सामानों की बिक्री से मिले 6 हजार, 30 हजार और गल्ले से चोरी किए हुए 17 हजार कुल 53 हजार रुपए को दोनों ने आपस में बांट लिया था।
कबाड़ी दुकान में पुलिस ने दी दबिश
आरोपियों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंदिरा नगर के आशिक कबाड़ी और भूपदेवपुर के लड्डू कबड्डी की दुकान में पुलिस ने दबिश दी। जहां आरोपी आशिक रब्बानी और लड्डू कबाड़ी के साले शेख मुस्ताक अहमद को गिरफ्तार किया गया।
आशिक कबाड़ी की़ दुकान में बेचा गया एसी, स्पेयर पार्ट्स करीब 75 हजार रूपए व लड्डू कबाड़ी की दुकान से करीब 80 हजार रुपए के स्पेयर पार्ट्स, काॅपर तार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
डेढ़ लाख रुपए के स्पेयर पार्ट्स और अन्य चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए 5 लाख की कार और स्कूटी को भी जब्त किया गया है। मामले में आरोपी लड्डू कबाड़ी फरार है, जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।