Chhattisgarh: Raigarh: Son-in-law sets mother-in-law’s house on fire | रायगढ़ में दामाद ने लगाई सास के घर में आग: अलमारी, धान समेत 1 लाख के कई सामान जलकर खाक, सास, पत्नी व बच्चों को भी घर से बाहर निकाला – Raigarh News

घर में रखे अलमारी समेत कई सामान आग से जलकर खाक हो गए

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक मामला सामने आया है। जिसमें घरेलू झगडे़ को लेकर दामाद ने अपनी सास के घर को आग के हवाले कर दिया। इससे करीब 1 लाख रूपए का नुकसान हो गया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जतरा की रहने वाली फूलबाई धोबा 55 साल ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी की शादी ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा के साथ हुई थी।

शादी को करीब 10 साल हो गए और उसके चार बच्चे हैं। फूलबाई के पति की मौत के बाद लीलाधर को उसकी सास घर जमाई बनाकर रखी थी। ताकि उसकी बेटी व दामाद उसका देखभाल कर सके।

शुरू में तो सब ठीक था, लेकिन बाद में लीलाधर छोटी-छोटी बातो को लेकर झगड़ा करता था। सोमवार को किसी बात पर लीलाधर फिर से झगड़ा करने लगा और घर में आग लगा देने की धमकी देकर अपनी सास, पत्नी व बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया।

घटना की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

घटना की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

रात में लगा दी घर में आग इसके बाद लीलाधर घर में अकेला था और उसने रात में करीब 11 बजे नशे के हालत में अपनी सास के घर को आग लगा दिया। आग की लपटे जब तेज होने लगी, तो आसपास के ग्रामीणों की वहां काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया।

सास ने दामाद के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट आग से घर में रखे अलमारी, धान समेत करीब 1 लाख रूपए के कई सामान जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।

इसके बाद आज फूलबाई धोबा ने लैलूंगा थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लीलाधर धोबा को हिरासत में ले लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *