Chhattisgarh Raigarh Restrictions on opening the hopper inspection door for inspection | हॉपर इन्स्पेक्शन डोर खोलकर जांच करने पर रोक: रायगढ़ के जिंदल-फैक्ट्री में 2 लोगों की मौत के बाद हुई जांच, प्लांट में मिली कई खामियां – Raigarh News

शनिवार को प्लांट के भीतर इसी जगह पर हुई थी घटना

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार को हादसा हुआ था। जिसमें गर्म फ्लाई ऐश गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम जांच करने प्लांट पहुंची। जिसमें कई कमियां पाई ग

.

प्लांट की यूनिट-3 में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि, यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। इसके चलते लाइम और डोलो प्लांट में लगे सभी बैग फिल्टर चैंबर के हॉपर का निरीक्षण द्वार खोलकर निरीक्षण काम करने पर श्रमिकों पर रोक लगा दी गई है।

प्लांट में सुरक्षा को लेकर जांच में मिली खामियां।

प्लांट में सुरक्षा को लेकर जांच में मिली खामियां।

अभी जारी रहेगा प्रतिबंध

औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपनिदेशक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि, यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा, जब तक इस कार्य के लिए सुरक्षित मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित नहीं हो जाती। बैग फिल्टर चैंबर पर काम करने वाले सभी श्रमिकों को कार्यस्थल पर किसी भी तरह के संभावित खतरे के बारे में जागरूक किया जाता है। मानक संचालन प्रक्रिया और आवश्यक प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाता है।

सुरक्षा व्यवस्था पूरी करने के बाद रिपोर्ट करना होगा पेश

उन्होंने बताया कि, बैग फिल्टर के हॉपर के अंदर प्रेसर, टेम्प्रेचर मेजरमेंट और हॉपर के अंदर संभावित ज्वलनशील गैस या अन्य ज्वलनशील सबस्टेंस (कण) की उपस्थिति की जांच के लिए बैग फिल्टर हॉपर में आवश्यक मशीन लगाकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है।

बैग फिल्टर हॉपर के इन्स्पेक्शन डोर खोलने के काम में लगे हुए श्रमिकों द्वारा एल्यूमिनाईज्ड प्रोक्सीमिटी सूट (सुरक्षा का विशेष कपड़ा) का प्रयोग किए जाने कहा गया है। बैग फिल्टर के अंदर किसी भी स्थिति में हॉट डस्ट का ढेर जमा न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कर ली जाती है। उसके बाद एक रिपोर्ट फैक्ट्री निरीक्षक के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर दी जाती है। तब तक प्रतिबंध जारी रहेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *