Chhattisgarh Raigarh Gambling ten arrested | रायगढ़ के प्यासा मैदान में पकड़े गए 10 जुआरी: सजी थी जुए की महफिल तभी पहुंच गई पुलिस; 54 हजार से ज्यादा के कैश जब्त – Raigarh News

10 जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिजली खंभे के नीचे जुआ की महफिल सजी थी। प्यासा मैदान में बैठकर जुआरी दांव लगा रहे थे। तभी पुलिस की टीम पहुंच गई और 10 जुआरियों को धरदबोचा। आरोपियों के पास से 54,250 रुपए कैश जब्त किए गए हैं। पास मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

.

रात में करीब साढ़े 3 बजे तक आशीर्वाद पूरम काॅलोनी के पास जुआ खेला जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली और कोतवाली पुलिस प्यासा मैदान को चारों ओर से घेर लिया, लेकिन पुलिस को देख जुआरी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, पुलिस ने 10 जुआरियों को पकड़ लिया। मामले में ​​​​अपराध कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बिजली खंभे के नीचे बैठकर खेल रहे थे जुआ।

बिजली खंभे के नीचे बैठकर खेल रहे थे जुआ।

पकड़े गए आरोपियों के नाम

पकड़े गए आरोपियों में चंद्रशेखर डनसेना (20), सचिन पटेल (20), सुरेंद्र सामंत (35) , रामप्रसाद सारथी (29), भावेश वर्मा (30), राजकुमार चौहान (34), भोज सिंह पटेल (33), सुनील रात्रे (34), आनंद कुमार राठिया (35), बसंत प्रधान (53) शामिल है।

कुछ आदतन जुआरी

कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि रात के अंधेरे में मैदान से जुआरी भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। इसमें कई जुआरी आदतन हैं। आरोपियों से नगद 54,250 रुपए जब्त किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *