बोजिया के जंगल से हाथी दल सिंघीझाप की ओर पहुंचे थे, 38 हाथी का दल घरघोड़ा रेंज पहुंचा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के छाल रेंज में एक हाथी ने प्राथमिक स्कूल के बांउड्रीवाल को तोड़ दिया। जिसकी जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों ने उसे डंडा व पत्थर मार कर शोर-शराबा करते हुए उसे दूर भगाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा ग्रामीण के मकान के
.
रविवार की रात को बोजिया के जंगल से निकलकर 38 हाथियों का दल छाल रेंज के सिंघीझाप गांव के करीब पहुंच गया। गांव जंगल से लगा होने के कारण एक हाथी स्कूल के बांउड्रीवाल को तोड़कर भीतर घुस गया। यहां हाथी के आने की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी, तो मामले की सूचना वन अमला को दी गई।
ग्रामीण हाथ में डंडा व पत्थर लेकर उसे भगाने पहुंच गए। हाथी को खदेड़ने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ग्रामीण डंडा व पत्थर से मारकर उसे भगा रहे हैं। ऐसे में हाथी जिस बांउड्रीवाल को तोड़कर भीतर घुसा था। वहीं से वापस जंगल की ओर भाग गया।
हाथी की जानकारी लगने के बाद ग्रामीण हाथ में डंडा लेकर उसे भगाने पहुंचे
आंगन के बांउड्रीवाल को भी तोड़ा रविवार की रात को ही छाल रेंज के एडू चंद्रशेखरपुर गांव में दो हाथी पहुंचे। यहां हाथी बस्ती तक घूसे और गांव में रहने वाला गणेश श्रीवास के घर के आंगन का बांउड्रीवाल भी तोड़ दिया। हाथी की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वनकर्मियों के साथ उन्हें जंगल की ओर भगाया गया। ऐसे में दोनों हाथी कक्ष क्रमांक 477 आरएफ के जंगल की ओर चले गए।
दूर रहने की देते हैं हिदायत छाल रेंज के प्रभारी रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि हाथियों की लगातार मानिटरिंग की जाती है और बीती रात स्कूल के बाउंड्रीवाल तोड़कर भीतर घूसने की जानकारी मिली, तो वनकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण मानते नहीं हैं और वे खुद उन्हें भगाने के लिए हाथियों के करीब चले जाते हैं। जो डंडा व पत्थर मारा है उन्हें चिन्हित करते हुए हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।
————————-
हाथी से संबंधित खबर पढ़ें….
रायगढ़ के संबलपुरी बस्ती में घुसा हाथी, VIDEO:देर रात खलियान में पहुंचकर 7 बोरी धान खाया, जिले में 119 हाथी कर रहे विचरण
पिछले दिनों संबलपुरी बस्ती में हाथी घूस कर किसान के धान को खाया था
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रायगढ़ वन मंडल में शुक्रवार की रात एक हाथी संबलपुरी बस्ती में पहुंच गया। इस हाथी ने किसान के खलियान में रखा 3 बोरी धान सफाचट कर दिया। जिसका वीडियो भी आज सामने आया है। जिसमें बड़े ही मजे से हाथी धान खाता नजर रहा है। पढ़े पूरी खबर…