कोरबा में लिफ्ट देने के बहाने स्कूली छात्रा से दुष्कर्म।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लिफ्ट का झांसा देकर 13 साल की छात्रा से एक युवक ने रेप किया। जानकारी के मुताबिक, छात्रा शुक्रवार को स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसे बाइक सवार मिला। वह काफी सामान बाइक पर रखे हुए था।
.
आरोप है कि उसने छात्रा से मदद मांगी और फिर लिफ्ट देकर घर छोड़ने की बात कही। आरोपी ने छात्रा को बाइक पर बैठा लिया और उसे सामान पकड़ा दिया। इसके बाद सामान दूसरी जगह छोड़ने की बात कही और छात्रा को सुनसान जगह पर साथ ले गया। वहां पर छात्रा से दुष्कर्म किया ओर भाग निकला।

कोरबा में लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से रेप।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
छात्रा किसी तरह काफी देर बाद डरी-सहमी घर पहुंची। बच्ची को इस हालत में देखकर परिजनों को आशंका हुई तो उन्होंने पूछताछ की। इसके बाद लड़की को कोतवाली लेकर पहुंचे। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ की जा रही है।