Chhattisgarh Korba Duplicate shoes sold in name of Welcome Tiger | कोरबा में वेलकम टाइगर के नाम से डुप्लीकेट जूते बेचे: कोलकाता की कंपनी ने की शिकायत; पुलिस ने मारा छापा, दुकान संचालक पर FIR – Korba News

कोरबा में वेलकम टाइगर के नाम से डुप्लीकेट जूते बेचे।

कोरबा की एक दुकान में टाइगर कंपनी के नाम से डुप्लीकेट जूते बेचे जा रहे थे। सीएसईबी पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। कोलकाता से संचालित हो रही टाइगर सेफ्टी शूज कंपनी को शिकायत मिली थी कि कोरबा में सीधे तौर पर किसी विक्रे

.

कीमतों में अंतर होने से संबंधित जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने अपने तरीके से खोजबीन की और फिर पुलिस के पास शिकायत की। इस दौरान पुलिस की टीम ने टीपी नगर स्थित पटेल सेल्स में पहुंचकर छापा मारा और वहां से टाइगर कंपनी के सेफ्टी शूज बरामद कर लिए।

टाइगर कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली जूते।

टाइगर कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली जूते।

दुकान संचालक पर मामला दर्ज

सीएसईबी चौकी प्रभारी ने लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि इस मामले में वेलकम टाइगर कोलकाता की कंपनी है, जिसके मैनेजर कौशिक बंजारे की लिखित शिकायत पर टीपी नगर दुकान पर छापा मारा गया। जहां कंपनी के डुप्लीकेट जूते मिले हैं। दुकान संचालक वीरेंद्र पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस प्रकार की घटना कोरबा में पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले उषा सिलाई मशीन की डुप्लीकेट यूनिट तैयार करने के साथ कोरबा में खपाने की घटना हो चुकी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *