Chhattisgarh Kawardha incident Deepak Baij targeted Vijay Sharma | कवर्धा कांड..बैज बोले- गृहमंत्री शर्मा ने डायवर्ट किया मामला: रायपुर में कहा- हत्या को सुसाइड बताने षड्यंत्र रचा, पुलिस अधिकारियों पर FIR दर्ज की जाए – Raipur News

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस कॉन्फ्रेंस।  

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लोहारीडीह मामले गृहमंत्री विजय शर्मा पर मामले को डायवर्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले लोहारीडीह मामले की सच्चाई सामने आ गई, कचरू साहू की मौत आत्महत्या नहीं हत्या थी।

.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कभी इस बात को नहीं माना लेकिन अब मध्यप्रदेश की पुलिस ने ये साबित कर दिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

एमपी पुलिस ने बताई सच्चाई

बैज ने कहा कि लोहारीडीह में कचरू की मौत पर हमने सवाल उठाया, कचरू की बेटी लालेश्वरी ने पिता की मौत पर लड़ाई लड़ी। 1 माह बाद प्रदेश की जनता के सामने सच्चाई आ गई, आखिर छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले को क्यों दबाया?

तीन मौतों के लिए पुलिस जिम्मेदार

गृहमंत्री ने इस मामले को दबाने की कोशिश क्यों की? समय पर पुलिस ने जांच की होती तो तीन मौतें नहीं होती। तीन मौतों के लिए पुलिस और सरकार जिम्मेदार है। इस मामले में मध्यप्रदेश की पुलिस की कार्रवाई से साफ हो गया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती थी। हत्या को आत्महत्या बताने का षडयंत्र रचा था, जिसके परिणाम स्परूप लोहारीडीह में जन आक्रोश भड़का और रघुनाथ साहू को उसके घर में जिंदा जलाकर मार डाला गया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट किसने बदली

बैज ने कहा सरकार बताए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदली गई? दो परिवार को बर्बाद करने का जिम्मेदार कौन? मध्य प्रदेश की पुलिस छत्तीसगढ़ जाकर आरोपियों को ले जाती है, लेकिन यहां की पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश करती है।

मध्यप्रदेश पुलिस की कार्रवाई के बाद स्पष्ट हो गया है कि कवर्धा पुलिस के उच्च अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण लोहारीडीह की घटना हुई है।

बैज ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है, गृह मंत्री तत्काल इस्तीफा दे। वे इस्तीफा नहीं देते है तो मुख्यमंत्री उनको बर्खास्त करें। लोहारीडीह की घटना की न्यायिक जांच की जाए। जेल में बंद निर्दोष लोगों को रिहा किया जाए। पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *