Chhattisgarh Kanker parents killed son | कांकेर में मां-बाप ने नशेड़ी बेटे की हत्या की: दोनों हाथ के काटे पंजे, खेत में फेंकी लाश, नशा-चोरी की लत से थे परेशान – Kanker News


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मां-बाप ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। बेटे की नशे की लत और चोरी करने की आदत से परेशान हो गए थे। इसलिए टांगिया से गला रेता, हाथ के पंजे काटे और शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोंडाह

.

दरअसल, ग्राम पीवी-20 निवासी अभय शील (20) 15 अगस्त की सुबह घर से 200 मीटर दूर प्रभाष सरकार के खेत में शव मिला था। युवक के हाथों के पंजे भी गायब थे, घटना स्थल के पास से एक कुल्हाड़ी और जूते भी मिले थे।

मां-पिता ने एक राय होकर की थी हत्या

पखांजुर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि, युवक के पिता पलाश शील और माता रंजीता सील ने एक राय होकर हत्या को अंजाम दिया था। पिता ने बताया कि, अभय शील से बहुत ज्यादा परेशान करता था। ज्यादा नशा करता था। बोमफिक्स, सिलोशन और गांजा का हमेशा इस्तेमाल करते रहता था। वहीं, मोबाइल, बुलेट कई बार ले आता था।

जिससे उनकी समाज में बहुत ज्यादा बदनामी होती थी। कुछ दिन पहले युवक को परिजनों ने नागपुर हल्दी राम कंपनी में काम करने भेजा था। लेकिन वो बड़ी मुश्किल से दो दिन रहा और वापस आने के लिए अपने पिता से पैसा मांगकर बस से घर आ गया। फिर नशा करने लग गया। आए दिन नशा कर वाद विवाद करता था। दो बार अपने पिता के साथ ही युवक ने मारपीट की थी।

हत्या के बाद दोनों हाथ के पंजे काटे

नशे में बेटे ने पिता की पिटाई कर दी थी। जिससे वो आहत थे। उसी का बदला लेने बेटे के दोनों हाथों के पंजे काट दिए। टांगिया से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

कॉल डिटेल से पिता पर हुआ पुलिस को शक

आरोपी पिता ने शव मिलने के बाद पुलिस को बताया था कि, जब बेटा घर से निकला तब उसे किसी का फोन आया था। फोन पर बात करते वो घर से निकला और लौटा नहीं। पिता ने उसके घर नहीं लौटने पर करीब चार से पांच बार फ़ोन भी किया है। जब पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच की युवक को किसी का फ़ोन नहीं आया और आरोपी ने भी कोई कॉल नहीं किया था।

इसी से पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपने इकलौते बेटे की हत्या करना स्वीकार किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *