Chhattisgarh kanker Female teacher accused headmaster of misbehavior | हेडमास्टर पर महिला शिक्षक ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप: कांकेर के स्कूल में बिजली-पंखे की मांग पर विवाद;टीचर ने जांच पर खड़े किए सवाल – Kanker News

हेडमास्टर पर महिला शिक्षक ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप।

कांकेर के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में मिडिल स्कूल ग्राम मुल्ला में महिला शिक्षक ने हेडमास्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। महिला टीचर का कहना है कि स्कूल में बिजली पंखे लगाने की मांग करने हेडमास्टर ने दुर्व्यवहार किया।

.

शिक्षिका सविता श्रीवास्तव ने स्कूल के हेडमास्टर सोहन राम कुलदीप की शिकायत बीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी से की है। अधिकारियों ने शिकायत पर जांच दल गठित कर मामले की जांच की गई। जांच से असंतुष्ट शिक्षिका ने जांच पर सवाल खड़ा किए हैं और आरोप लगाया कि जांच दल में कोई महिला अधिकारी नहीं थी।

सभी कमरों में नए पंखे लगा दिए गए

महिला टीचर ने कहा कि उनसे बयान नहीं लिया गया। साथ ही जांच दल के आने से पहले सभी कमरों में नए पंखे लगा दिए गए। टीचर ने जांच दल में महिला सदस्य शामिल करके फिर से जांच की मांग की है।

हेडमास्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप।

हेडमास्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप।

दुर्व्यवहार की बात सामने नहीं आई

पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि मेरे पास शिकायत प्राप्त होने पर मैंने ब्लॉक स्तरीय जांच टीम गठित की थी। रिपोर्ट में पंखे को लेकर विवाद की बात सामने आई।जांच में दुर्व्यवहार की बात सामने नहीं आई। इस कारण कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई है, संबंधित को चेतावनी जारी की गई है।

खुद जाकर करूंगा जांच- डीईओ

जांच समिति में महिला सदस्य के नहीं होने और शिकायतकर्ता शिक्षिका का बयान नहीं लिए जाने के आरोप पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं बीईओ और एबीईओ सहित महिला सदस्य के साथ जाकर स्कूल में चेक करूंगा और स्वयं की उपस्थिति में मामले की जांच करूंगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *