Chhattisgarh Government Mahtarivandan Scheme Book release happiness notification | महतारी वंदन योजना…CM ने लॉन्च किया ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’: किताब में बताई जाएंगी उन महिलाओं की कहानी जिनकी जिंदगी 1000 रुपए से बदली – Raipur News


महतारी वंदन योजना को लेकर सरकार ने एक नया कदम उठाया है। महतारी वंदन योजना के 1000 रुपए ने लोगों की जिंदगी कैसे बदली अब सरकार इसकी जानकारी सभी को देगी। सच्ची घटनाओं और कहानियों को लेकर एक किताब सरकार तैयार कर रही है। इसके पहले अंक को मुख्यमंत्री विष्ण

.

रायपुर के टाउन हॉल में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ नाम की पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में खासियत यह है महिलाओं की कहानियों को लिया गया है। सरकार का दावा है कि महतारी वंदन योजना से प्रदेशभर में लाखों महिलाओं का जीवन बदला है। इन बदलावों को इस किताब में दिखाया जाएगा।

‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ के विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद, डॉ. बसवराजू एस., जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, अपर संचालक उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *