गौरेला में गांजा तस्करी करते 5 युवक गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 2 चारपहिया वाहन समेत 1.6 क्विंटल गांजा बरामद किया है।160 किलो जब्त गांजे की कीमत 32 लाख रुपए है।
.
2 सितंबर की सुबह मुखबिर सूचना पर गौरेला थाना और साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम हर्राटोला के पास सड़क पर वाहनों को चेक कर रही थी। इस दौरान एक एमपी पासिंग सफेद रंग की महिंद्रा टीयूवी 300 वाहन आती दिखी।
पुलिस ने 32 लाख का गांजा जब्त किया है।
3 आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार
पुलिस टीम ने कार रुकवाकर जांच की गई तो उसमे बुटस्पेस में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। गाड़ी में सवार दो युवकों तुलसी शर्मा और उदय चौहान को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ और टेक्निकल एनालिसिस से मिली जानकारी के आधार पर इनके तीन और साथियों को बिलासपुर से हिरासत में लिया गया।