Chhattisgarh Farmers in Khairagarh have not received the crop insurance amount | खैरागढ़ में फसल बीमा राशि के लिए भटक रहे किसान: बैंक प्रबंधन बोला- प्रीमियम ही जमा नहीं हुआ, कलेक्टर को बताई पीड़ा – Khairagarh News

खैरागढ़ में फसल बीमा की राशि के लिए भटक रहे किसान।

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के किसान सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय खैरागढ़ पहुंचे। किसानों ने ADM प्रेम कुमार पटेल से रबी सीजन में बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग की। किसानों का कहना है कि उन्हें बीमा की राशि के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा

.

एक ओर मौसम की मार तो दूसरी ओर प्रशासनिक लापरवाही के चलते किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मामला रबी फसल के मुआवजे से जुड़ा हुआ है। खैरागढ़ क्षेत्र में रबी के सीजन में चने की फसल की जाती है।

ओलावृष्टि से चने की फसल हुई थी बर्बाद

इस बार रबी सीजन के दौरान क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। किसानों का कहना है कि शासन की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उनकी फसल का बीमा कराया जाता है। लेकिन खैरागढ़ स्टेट बैंक के लगभग दो सौ खाता धारक किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है।

खैरागढ़ में किसानों ने ADM को सौपा ज्ञापन।

खैरागढ़ में किसानों ने ADM को सौपा ज्ञापन।

बैंक प्रबंधन बोला- प्रीमियम ही जमा नहीं हुआ

बैंक प्रबंधन का कहना है कि किसानों के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण खाते से प्रीमियम नहीं जमा हुआ। ADM ने पूरे मामले में कहा कि सर्वे कराया गया था, लेकिन कुछ किसानों को अब तक बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है। किसानों का आवेदन मिला है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *