Chhattisgarh durg the youth pointed revolver at the minor | धमकी से परेशान युवकों ने रिवॉल्वर लेकर नाबालिग को दौड़ाया: मर्डर केस में जमानत पर बाहर आया, बयान बदलने पीड़ित परिवार को धमका रहा था – durg-bhilai News


दुर्ग में धमकी से परेशान युवकों ने रिवॉल्वर लेकर नाबालिग को दौड़ाया।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस को शुक्रवार की सुबह गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पतासाजी की। जब पुलिस की जांच शुरू हुई तो पता चला कि गोली चलने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। लेकिन दो लोग रिवॉल्वर और चाकू लेकर एक नाबालिग और उसके सा

.

जब पुलिस ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि 6 महीने पहले शारदा पारा में हुए शिवम हत्याकांड में नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। नाबालिग जमानत पर बाहर आ गया है। नाबालिग हत्याकांड के पीड़ित परिवार को लगातार धमका रहा था कि वो अपना बयान बदल दें, नहीं तो उन्हें भी जान से मार देगा। लगातार धमकी से परेशान होकर पीड़ित परिवार के दो सदस्यों ने नाबालिग को सबक सिखाने का प्लान बनाया था।

आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई जारी

हथियार दिखाकर धमकाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शारदा पारा कैंप-2 निवासी दो आरोपी करन साव और संतोष साव ने नाबालिग और उसके दोस्त को रिवॉल्वर और चाकू दिखाकर दौड़ाया था।

नाबालिग पर गोली चलाने का दावा

इस मामले में अपचारी बालक के परिवार वालों ने ये दावा किया कि आरोपियों ने नाबालिग पर गोली भी चलाई गई थी लेकिन, वो और उसका दोस्त बाल-बाल बच गए। इस शिकायत पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और छावनी टीआई चेतन चंद्राकर ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच की तो कहीं भी गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई।

आरोपियों के पास पुलिस ने जब्त किया रिवॉल्वर

आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की गई तो उसमें दोनों आरोपी, नाबालिग और उसके दोस्त को दौड़ाते हुए नजर आए हैं। लेकिन गोली चलाते नहीं दिखे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से रिवाल्वर भी जब्त किया। जांच में भी गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई।

कार रिवर्स करने के दौरान हुई थी शिवम की हत्या

बता दें कि 21 जनवरी की रात गाड़ी को रिवर्स करने के दौरान ठोकर लगने की बात को लेकर 17 साल के शिवम साव की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी मिलन चौक निवासी चंद्रेश प्रधान, सुमित चौहान, अनिकेत चौहान, राहुल प्रजापति और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था।

जमानत रद्द करने की अपील

शिवम हत्याकांड मामले में नाबालिग को जमानत मिल गई थी। अपचारी बालक का पुराना आपराधिक भी रिकार्ड रहा है और उसकी हरकतों को देखते हुए पुलिस ने सप्ताह भर पहले उसकी जमानत रद्द करने के लिए पुलिस ने न्यायालय में अपील भी की थी।

धमकाने वाले हिरासत में, जांच जारी

मामले में छावनी टीआई चेतन चंद्राकर ने बताया कि गोली चलने जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है। पुराने हत्याकांड के पीड़ित पक्ष और आरोपी के बीच ये विवाद हुआ था। हथियार लेकर धमकाने वाले भी पुलिस की हिरासत में हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *