Chhattisgarh Durg police arrested 10 accused of gambling | दुर्ग महापौर और कांग्रेस पार्षद के भतीजे जुआ खेलते पकड़ाए: पुलिस ने होटल से 10 युवकों को किया गिरफ्तार, 34 हजार कैश जब्त – durg-bhilai News

दुर्ग महापौर और कांग्रेस पार्षद के भतीजे जुआ खेलते गिरफ्तार।    

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में होटल एवलोन में जुआ खेलते पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दुर्ग महापौर और कांग्रेस पार्षद के भतीजे भी शामिल है। मामले में मोहन नगर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

.

आरोपियों के पास से 34 हजार 700 रुपए नकद जब्त किया गया है। जब सभी आरोपियों को रात में थाना लाया गया, तो पुलिस के पास रसूखदारों के फोन आने लगे। लेकिन पुलिस के आगे किसी का रसूख नहीं चला।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा

जानकारी के मुताबिक एसीसीयू टीम को सूचना मिली कि मालवीय नगर के होटल एवलान में लंबे समय से जुआ का फड़ संचालित किया जा रहा है। इस पर एसीसीयू की टीम ने मोहन नगर पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की।

जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों के नाम।

जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों के नाम।

महापौर का भतीजा भी जुआ खेलते गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से वार्ड नंबर सात शिक्षक नगर के पार्षद मनदीप सिंह भाटिया और दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल के भतीजे राहुल बाकलीवाल को भी मौके से जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही पुलिस ने हर्ष जैन, अमन जैन, यश बाकलीवाल, नितिन जैन, रोकन पाटुदी, बबलू जैन, राज जैन और सौरभ जैन को भी गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपी कारोबारियों के परिवार से

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी व्यापारी और सराफा कारोबारियों के परिवार से हैं। इसलिए गुरुवार को रात भर मोहन नगर थाना में कांग्रेसी नेताओं के साथ ही व्यापारी वर्ग के लोग भी आरोपियों को छुड़ाने सक्रिय रहे। लेकिन अंत तक पुलिस ने आरोपियों को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस के आगे नहीं चला रसूख

छापा मारते ही रात भर कई नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर आरोपियों को छोड़ने की बात कही। सुबह होते ही खबर जैसे ही अन्य नेताओं को पता लगी तो अन्य पार्षद भी थाने पहुंच गए। लेकिन किसी भी नेता की न चली और सभी आरोपियों का रात भर थाना में ही रहना पड़ा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *